Ekart Delivery Franchise Kaise Shuru Kare ( पूरी जानकारी )

आज के इस भागदौर भरे लाइफ में हर कोई चाहता हैं, की वो कुछ दिन जॉब करके अपना कुछ बिजनेस शुरू कर ले,

बिजनेस में जहां हम जॉब के मुकाबले ज्यादा पैसे भी कमाते हैं। वही हम अपने फैमली के साथ भी अपना टाइम बिताते हैं।

अब ऐसे में दोस्तो अगर आप भी जॉब करके 3 से 4 लाख रुपए Saving के रूप में रख लिया हैं। और कोई अच्छा सा बिज़नेस करना चाहते हैं।

Ekart Delivery Franchise kaise le

तो आज के इस पोस्ट में हम आपको Ekart Delivery Franchise Business के बारे में बताने वाले हैं। जिसको शुरू करके आप हर महीने 1 लाख तक का प्रॉफिट बड़े ही आसानी के साथ कमा सकते हैं।

Ekart क्या हैं ?

सबसे पहले अगर आप Ekart के बारे में नहीं जानते हैं। तो आपकी जानकारी के लिए बता दे की Ekart फ्लिप्कार्ट की लॉजिस्टिक कंपनी हैं।

लॉजिस्टिक कंपनी को हम कुरियर कंपनी के नाम से भी जानते हैं, Ekart Company फ्लिपकार्ट से ऑर्डर किए गए प्रोडक्ट को पिकअप करने से लेकर कस्टमर तक डिलीवर करने तक का सारा काम खुद से करती हैं।

Ekart Delivery Franchise Business के बारे में

अब दोस्तो जैसा की मैंने आपको ऊपर बताया हैं, की Ekart फ्लिप्कार्ट के ऑर्डर की पिकअप करने से लेकर डिलीवरी तक का सारा काम खुद से करता हैं।

ऐसे में दोस्तो Ekart हर एक शहर या लोकल मार्केट में अपना फ्रेंचाइजी खोलता हैं, जिन्हे हम डिलीवरी हब भी कहते हैं।

इन डिलीवरी हब में सुबह सुबह हजारों पार्सल आते हैं। जिसके बाद डिलीवरी बॉय उन पार्सल को कस्टमर तक डिलीवर करते हैं।

बस इस बिज़नेस में आप भी अपने लोकल मार्केट या शहर में Ekart Delivery Franchise खोल सकते हैं।

जिसके बाद आपके डिलीवरी हब में आपके एरिया के फ्लिपकार्ट से ऑर्डर किए गए पार्सल आयेंगे , जिन्हे आपको अपने डिलीवरी बॉय से कस्टमर तक डिलीवरी करवाना होगा ।

जिसके बदले में आपको हर एक डिलीवरी पर कुछ कमीशन मिलेगा ।

Ekart Delivery Franchise के लिए योग्यता

फिलहाल साल 2025 में अगर आप Ekart Delivery Franchise खोलना चाहते हैं। तो इसके लिए आपको निम्नलिखित योग्यताओं को पूरा करना होगा ।

यहां नीचे हम उन सभी के बारे में बता रहे हैं।

  • आपकी पढ़ाई 12 वी क्लास तक होनी चाहिए
  • आपके ऊपर कोई क्रिमिनल केस नही होना चाहिए ।
  • आपके पास 200 स्क्वायर फूट का खाली कमरा होना चाहिए ।
  • Franchise लेने के लिए 2 से 3 लाख का इन्वेस्टमेंट होना चाहिए ।
  • पार्सल डिलीवर करने के लिए आपके पास डिलीवरी बॉय होने चाहिए ।
  • आपको कंप्यूटर का बेसिक नॉलेज होना चाहिए ।

Ekart Franchise के लिए 2 से 3 लाख रुपया का इन्वेस्टमेंट क्यों लगता हैं।

Ekart कम्पनी आपको डिलीवरी फ्रेंचाइजी देने के आइए 2 से 3 लाख रुपए लेती हैं। दरअसल कंपनी यह पैसा लेकर आपके डिलीवरी हब में कंप्यूटर, पार्सल स्टोर , फायर मशीन ( अग्निशामक यंत्र ) और अन्य जरूरी चीज लगाती हैं।

तो यह इन्वेस्टमेंट आपको अपने डिलीवरी हब में जरूरी उपकरण लगाने के लिए करना होता हैं।

Ekart Delivery Franchise के लिए अप्लाई कैसे करें ( Ekart Logistics Franchise Registration )

अच्छी बात यह है की आप Ekart Delivery Franchise के लिए ऑनलाइन तथा ऑफलाइन दोनो तरीको से ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।

हम यहां नीचे आपको दोनो स्टेप्स के प्रोसेस के बारे में बता रहे हैं।

ऑनलाइन Ekart डिलीवरी फ्रेंचाइजी के लिए अप्लाई कैसे करें

स्टेप 1. सबसे पहले आप गूगल के सर्च करें Ekart Logistics Partnership ।

स्टेप 2. इसके बाद आपके सामने कुछ इस तरह का SERP Page आएगा, आपको इस पहली वाली वेबसाइट को ओपन कर लेना हैं।

स्टेप 3. जब आप इस पहली नंबर की वेबसाइट को ओपन करेंगे , तो आपके सामने कुछ इस प्रकार का लुक आएगा ।

अब यहां पर आपको एक छोटा सा फॉर्म मिलेगा , जिसे आपको अच्छे से भरना हैं।

हालांकि इस फॉर्म में आपको लिखा हुआ मिलेगा , Please Do not Submit Franchise Request लेकिन इसे आपको इग्नोर करना हैं ।

और फॉर्म को अच्छे से भरकर Submit कर देना हैं।

फॉर्म भरने के बाद आपको नीचे दिए गए इन दोनों Email पर Delivery Franchise लेने के लिए एक Professional Email लिखकर भेजना हैं , जिसका Format आपको नीचे मिल जायेगा

  • support@ekartlogistics.com
  • cs@ekartcourier.com
**Subject:** Exclusive Franchise Opportunity Inquiry for Ekart Delivery Services in [Location Name]  

**Dear Ekart Logistics Team,**

I hope this email finds you well. I am writing to express my keen interest in establishing an Ekart Logistics franchise in [Village Name], [District], [State] – PIN Code [XXXXX]. Given the growing demand for reliable delivery services in this region, I believe this location presents a significant opportunity for expanding Ekart’s reach and enhancing last-mile delivery efficiency.

I would appreciate detailed information regarding the franchise application process, investment requirements, and operational guidelines. Additionally, I am eager to understand the necessary infrastructure, manpower, and compliance standards to ensure seamless service.

I am confident that, with my commitment and strategic approach, we can successfully build a robust delivery network in this area, aligning with Ekart’s standards of excellence. Please let me know the next steps or any documentation required to initiate the process.

Looking forward to your response.

**Best regards,**
[Your Name]
[Your Contact Number]
[Your Email]

ऊपर दिए गए Email Format को आप Copy कीजिये और अपना नाम और अपने Location की Details को Fill करके इसे Ekart के Email पर भेज दीजिये , बस आपका काम हो गया |

और इस तरह आप घर बैठे Ekart Delivery Franchise Open करने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं |

😎नोट कीजिये – एक बार जब आप इन Steps को Follow करके Ekart Delivery Franchise के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर देते हैं , तो इसके बाद आपको 5 से 10 दिन का इंतज़ार करना हैं , इतना दिन के अन्दर अन्दर आपको ये Ekart Reply करेगा और अगर आपके Location पर वाकई Delivery Hub की जरूरत होगी , तो वो आगे का स्टेप पूरा करने आपके लोकेशन पर आयेंगे |

Offline Ekart Delivery Franchise के लिए आवेदन कैसे करें

अगर आप Offline Delivery Franchise लेने के लिए Request डालते हैं , तो हो सकता हैं की Ekart आपको जल्दी से जल्दी जबाब दे ,

अब दोस्तों Offline Ekart Delivery Franchise लेने के लिए आपको सबसे पहले , ऊपर दिए गए Email Format का COPY Printer के जरिये निकाल लेना हैं |

उसके बाद आपको उसे लिफाफा में पैक करके INDIAN POST के जरिये Ekart के Official Register Address भेज देना हैं,

Buildings Alyssa, Begonia & Clover,
Embassy Tech Village, Outer Ring Road,
Devarabeesanahalli Village, Bengaluru
KA 560103

एक बार जब आप अपने लिफाफा को ऊपर दिए गए Address पर भेज देंगे , तो इसके बाद Ekart Team आपके Application का अच्छे से जबाब दे देगी |

Ekart Delivery Franchise के लिए अप्लाई करने के बाद क्या करें

अच्छा अब आपके मन में यह सवाल आ रहा होगा की , एक बार जब हम Ekart Delivery Franchise लेने के लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन अप्लाई कर देते हैं , तो उसके बाद क्या होता हैं |

तो देखिये अप्लाई करने के बाद आपको 5 से 10 दिनों का इंतज़ार करना पड़ता हैं , इतने दिनों के अन्दर अन्दर Ekart आपको रिप्लाई देता हैं |

अगर आपके एरिया में वाकई में Delivery Franchise की कमी होगी , तो वो आपके Location और जहाँ आप Delivery Hub Open करने वाले हैं , वहां पर आकर सर्वे करेगी |

और उसके बाद अपना सेटअप लगाएगी ,

वही अगर Ekart को लगता हैं , की आपके Area में Delivery Hub की जरूरत नहीं हैं , तो वो आपको Reply के जरिये इसका भी जबाब दे देगी |

Ekart Franchise खोलकर हम कितना इनकम कमा सकते हैं ?

देखिये दोस्तों , आखिर आप एक Ekart Franchise खोलकर कितना रुपया कमा सकते हैं , यह पुरी तरह से इस बात पर निर्भर करता हैं की आखिर हर माह आपके यहाँ से कितने पार्सल डिलीवर हो रहे हैं , और वो कितने महंगे हैं |

अगर आप हर महीने 30 हजार से ज्यादा पार्सल डिलीवर करते हैं , तो आपकी कमाई 3 से 4 लाख होगी ,

अच्छा मैंने जो आपको यह Ekart Franchise Income के बारे में बताया हैं , वो एक Ekart Franchise चलाने वाले मालिक के इंटरव्यू के आधार पर बताया हैं |

मैंने खुद उनका इंटरव्यू लिया था |

Ekart Delivery Franchise Kaise Le / Guide Video


निष्कर्ष

तो दोस्तों अगर आप घर बैठे किसी बड़ी कंपनी के साथ बिजनेस करना चाहते हैं , तो आप Ekart का Delivery Franchise ले सकते हैं , इसमें आपको सबसे पहले तो 2 से 3 लाख का इन्वेस्टमेंट करना होगा |

जिसके बाद आप हर महीने इससे लाखों रूपए बड़े ही आसानी से कमाने लग जायेंगे , और अगर आप अपने Delivery Hub को किसी शहर में Open कर लेते हैं तो आपकी कमाई 10 लाख के ऊपर ही होगी |

क्योंकि शहर में अधिकतर लोग Flipkart पर ही Shopping करते हैं |

बाकी दोस्तों यहाँ नीचे आप Ekart Delivery Franchise Kaise Le के सबंधित कुछ FAQ Question को पढ़ सकते हैं |

क्या Ekart फ्रेंचाइजी देता है?

हाँ अगर आपके पिन कोड या एरिया में Ekart को किसी डिलीवरी हब की जरूरत होगी , तो वो आपको Franchise दे देंगे |

Ekart Logistics franchise हेतु कितना इन्वेस्टमेंट करना होगा?

आपको कम से कम 2 से 3 लाख रुपया इन्वेस्ट करना पड़ेगा , कंपनी इसके बदले में आपके यहाँ CCTV , Computer और अन्य जरुरी उपकरण लगाएगी |

भैयाजी , पोस्ट को शेयर कीजिये

Sonu Kumar is a professional blogger who writes content related to Make Money, Job, and Business on his blog Privatejobwale.in

Leave a Comment