2025 में Dubai Me Job कैसे पाए ( ऐसे कीजिये ऑनलाइन अप्लाई )

Dubai Me Job Kaise Paye – भारत सरकार के एक डाटा के मुताबिक , तकरीबन 33 लाख भारतीय लोग दुबई में अपना जीवन बिता रहे हैं। 

इनमें से अधिकतर लोग दुबई में जॉब करने के लिए गए हैं। अब ऐसे में अगर आप भी चाहते है की आपका भी दुबई में जॉब लग जाए लेकिन आपको मालूम नहीं है की आखिर

  • दुबई में जॉब पाने के लिए क्या करना पडेगा?
  • दुबई में 1 महीने की कितनी सैलरी होती हैं?
  • दुबई जाने की प्रक्रिया क्या हैं?
  • दुबई में भारतीय के लिए सबसे अच्छा काम क्या हैं?
  • दुबई में जाने के लिए कितना पढ़ा लिखा होना चाहिए?
  • दुबई जाने में कितना खर्चा आएगा

और इन्हीं के जैसे कई सारे सवालों के जवाब के बारे में आज हम जानने वाले हैं तो इसलिए अगर आपका सही में सपना है की आप दुबई में एक अच्छी नौकरी पा कर अच्छी ख़ासे पैसे कमा सके तो इस लेख को बिलकुल अंत तक पढियेगा।

तो भैयाजी , अगर आप भी 2025 में दुबई जाकर जॉब करके मोटी कमाई करना चाहते हैं। तो 5 मिनट का समय निकालकर इस पोस्ट को पूरा पढ़िए।

Contents show

दुबई में जॉब पाने के लिए कितना पढ़ाई लिखाई चाहिए 

सबसे पहले अगर आप दुबई में जॉब पाना चाहते हैं। तो इसके लिए आप कम से कम 10 वी पास होने चाहिए । हालाँकि कई बार अनपढ़ लोगों को भी दुबई में नौकरी मिल जाता है।

लेकिन अगर आप दुबई में एक अच्छा नौकरी प्राप्त करना चाहते है तो आपका कम से कम डिप्लोमा या आप किसी फ़ील्ड से डिग्री भी पूरा कर सकते हैं।

अगर आप डिप्लोमा या डिग्री पूरा करने के बाद पहले भारत में कही 2 से 3 वर्षों का कम से कम अनुभव अपने फ़ील्ड में प्राप्त कर लेते है तो आपको दुबई में आराम से 40000 से 75000 के आस पास सैलरी मिल जाती हैं।

ध्यान दीजिए – आपकी पढ़ाई लिखाई जितना ज्यादा होगा , आपको दुबई में उतना ही कम मेहनत वाला जॉब  + ज्यादा सैलरी वाली जॉब मिलेगा । 

10 वी पास हो , एयरपोर्ट पर आपको जॉब मिल सकता हैं |

अगर आप 10 वी पास हैं , लेकिन फिर भी घर पर बेरोजगार बैठे हैं |

तो क्या कर रहे हैं , भाई आप

INDIAN Airport पर ऐसे बहुत सारे जॉब हैं , जिन्हें आप करके हर महीने ₹20,000 से ₹25,000 की सैलरी पा सकते हैं |

एजुकेशन क्वालिफिकेशन के आधार पर दुबई में मिलने वाला जॉब

अब दोस्तों जैसा की हमने आपको ऊपर बताया हैं , की आपकी पढाई लिखाई जितना अच्छी रहेगी | दुबई में आपको उतना ही बेहतर जॉब मिलेगा |

अब यहाँ नीचे हम आपको बता रहे हैं , की अगर आपने 10th, 12th या कोई ग्रेजुएशन डिग्री की हैं , तो आपको इसके आधार पर दुबई में कौन कौन से जॉब मिल सकता हैं , और आखिर उस जॉब में आपको कितना सैलरी मिलेगा

10th पास वालो के लिए दुबई में जॉब 

अगर आपने 10th तक अपनी पढाई की हैं , तो दुबई में आपको ये जॉब मिलेगा

JOB NAMESalary IN Rupees
Security Guard₹30,000 – ₹78,000
Construction Worker₹45,000 – 67,000
Retail Sales Associate₹70,000 – ₹90,000
Restaurant Server₹56,000 – ₹78,000
Driver₹69,000 – ₹10,1567

12th पास वालो के लिए दुबई में जॉब

Job NameSalary In Rupees
Retail Manager₹1,12000 – ₹1,57994
Sales Executive₹13,54237 – ₹20,31356
Accountant₹1,12853 – ₹1,80564
Admin Assistant₹90282 – ₹1,24138

ग्रेजुएट वाले लोगों के लिए दुबई में जॉब

Job NameSalary In Rupees
Engineer (Entry Level)₹293,221.20 – ₹438,237.60
Doctor (Resident)₹549,236.50 – ₹731,838.00
Lawyer (Associate)₹365,869.00 – ₹549,236.50
Teacher₹256,232.30 – ₹365,869.00
Accountant (Senior)₹365,869.00 – ₹549,236.50

दुबई में जॉब पाने के लिए योग्यता

2025 में अगर आप चाहते हैं , की आपको बड़े ही आसानी से दुबई में जॉब मिल जाये | तो इसके लिए आपको निम्नलिखित योग्यताओ को पूरा करना पड़ेगा | 

  • आप कम से कम 10th Pass होने चाहिए |
  • आपकी उम्र कम से कम 18 साल होना चाहिए |
  • अगर आपके पास कोई SKILL हैं , तो यह और अच्छा होगा 
  • आपके पास एक Valid Passport होना चाहिए , 
  • आपके पास एक Tourist Visa होना चाहिए |
  • इसके अलावा भारत सरकार द्वारा जारी International Labour Migration ( ILM ) Certificate भी होना चाहिए |

दुबई में इंडियन लोगों के लिए कौन कौन सी जॉब मौजूद हैं ?

दुबई में इंडियन लोगों के लिए कई सारे जॉब हैं, यहां हम आपको कुछ ऐसे ही जॉब के बारे में बता रहे हैं। जो इंडियन लोग दुबई में करते हैं।

जॉब का नामऔसत सैलरी (दिरहम)
इंजीनियर20,000 – 100,000+
डेवलपर20,000 – 100,000+
सॉफ्टवेयर प्रोग्रामर20,000 – 100,000+
डेटा विश्लेषक20,000 – 100,000+
बैंकर15,000 – 80,000+
अकाउंटेंट15,000 – 80,000+
फाइनेंशियल एडवाइजर15,000 – 80,000+
बिक्री प्रतिनिधि10,000 – 60,000+
विपणन प्रबंधक10,000 – 60,000+
होटल प्रबंधक5,000 – 40,000+
वेटर3,000 – 30,000+
बारटेंडर3,000 – 30,000+
मजदूर3,000 – 30,000+
कारीगर3,000 – 30,000+

दुबई जाने में कितना खर्च लगेगा 

अगर इंडियन दुबई में जॉब करने के लिए जाते , तो उनका कितना रुपया खर्च होगा । चलिए इसका हम थोड़ा कैलकुलेशन कर लेते हैं। 

  • पासपोर्ट , वीज़ा का खर्च  : ₹15000 लगभग
  • टिकट खर्च : लगभग ₹50000  
  • जरूरी डॉक्यूमेंट का खर्च  : ₹10000
  • मेडिकल चेकअप का खर्च : ₹5000
  • पर्सनल खर्च : ₹10000
  • कुल खर्च : ₹90000 से 1 लाख 

तो अगर कोई इंडियन व्यक्ति 2024 में दुबई में जॉब करने के लिए जाना चाहता है, तो उसे कुल ₹90,000 से ₹1,00,000 का खर्च आएगा।

दुबई में जॉब पाने की प्रक्रिया क्या हैं? – (जॉब के लिए आवेदन)

#1. Job Website के जरिये दुबई में जॉब पाएं 

आज के समय में ऐसी बहुत सारे जॉब दिलाने वाली वेबसाइट आ गई है , जिसके जरिये आप घर बैठे दुबई में जॉब पाने के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं | 

इन जॉब वेबसाइट के जरिये दुबई में जॉब पाने के लिए सबसे पहले आपको इनके वेबसाइट पर जाकर , अपने मनपसंद जॉब को Search करके ऑनलाइन अप्लाई करना होता है | 

एक बार जब आप इन जॉब वेबसाइट के माध्यम से दुबई में जॉब पाने के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर देते हैं , तो इसके बाद अगर कंपनी को आपका Resume पसंद आ जाता है | 

तो वो आपको Email या Voice Call के जरिये सम्पर्क करके दुबई आकर जॉब करने को कहते हैं , तो दोस्तों कुछ इस प्रकार आप Job Website के जरिये दुबई में जॉब पा सकते हैं | 

दुबई में जॉब पाने के लिए Job Website 

यहाँ नीचे हम आपको उन Job Website के बारे में बता रहे हैं , जिसके जरिये आप दुबई में जॉब पाने के लिए ऑनलाइन अप्लाई सकते हैं | 

दुबई में जॉब पाने का पहला तरीका एजेंट के जरिए जॉब पाना हैं, आपकी जानकारी के लिए बता दें दोस्तों की आज के समय में ऐसे बहुत सारी कंपनी है, जिनका सम्पर्क दुबई के बड़े बड़े कंपनियों के साथ हैं | इन कंपनियों को हम जॉब दिलाने वाले एजेंट या एजेंसी के नाम से जानते हैं | 

इनका ऑफिस आपको दुबई में भी मिल जायेगा , और इंडिया में भी मिल जायेगा | इनके जरिये दुबई में जॉब पाने के लिए आपको इनके ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर जॉब सर्च करना होगा | 

यहाँ नीचे हम आपको कुछ भारतीय एजेंसी के नाम बता रहे हैं , जो आपको दुबई में जॉब दिलाने में मदद कर सकती हैं | 

#2. जॉब दिलाने वाली एजेंसी के जरिये जॉब पाए

जब आप दुबई जायेंगे , तो वहां पर आपको बहुत सारी ऐसी एजेंसी मिलेगी , जिसका कनेक्शन दुबई में काम कर रहे हर एक छोटे बड़े कंपनी तक होता हैं , तो अगर आप दुबई में जॉब पाना चाहते हैं , तो आप इन एजेंसी के ऑफिस में जाकर अपना Resume Submit कर सकते हैं | 

जिसके बाद एजेंसी आपके Resume को देखेगी , और अगर उन्हें आपका Resume पसंद आता है , तो वो आपको किसी ना किसी कंपनी में आपके Skill के अनुसार जॉब दिलवा देगी | 

लेकिन दोस्तों एजेंसी के जरिये दुबई में जॉब पाने के लिए आपको पहले दुबई जाना होगा , क्योंकि इन एजेंसी का ऑफिस आपको दुबई में ही मिलेगा , 

यहाँ नीचे मैं आपको दुबई में मौजूद कुछ ऐसी जॉब दिलाने वाली एजेंसी का नाम , पता और मोबाइल नंबर दें रहा हूँ | जो आपको दुबई में जॉब दिलाने में Help कर सकते हैं |

  • Manpower Recruitment Agency
  • Address: Al Manara Tower, 10th Floor, Sheikh Zayed Road, Dubai, United Arab Emirates
  • Phone: +971 4 333 3333
  • Job Search International
  • Address: Level 13, The Gate, Sheikh Zayed Road, Dubai, United Arab Emirates
  • Phone: +971 4 422 2222
  • Recruitment Express
  • Address: Building 1, Jumeirah Lake Towers, Dubai, United Arab Emirates
  • Phone: +971 4 344 4444
  • Executive Recruitment
  • Address: Suite 1201, The Executive Towers, Sheikh Zayed Road, Dubai, United Arab Emirates
  • Phone: +971 4 322 2222
  • ABC Recruitment
  • Address: Office 101, Tower 1, Business Bay, Dubai, United Arab Emirates
  • Phone: +971 4 355 5555

Source : Google Bard

#3. LinkedIn के जरिये दुबई में जॉब पाए

अगर आप दुबई में किसी प्रोफेसनल जॉब को करना चाहते हैं , तो उस जॉब को पाने के लिए आप LinkedIn का इस्तेमाल कर सकते हैं , वैसे अगर आप LinkedIn का नाम पहली बार सुन रहे हैं | तो आपको जानकारी के लिए बता दे की यह एक Professional Social Networking Site हैं |

जिसपर बड़े बड़े कंपनी के Employee तथा HR का प्रोफाइल हैं , बड़े बड़े कंपनी LinkedIn का इस्तेमाल Worker , Employee को Hire करने के लिए करते हैं , इसके आलवा लोग भी LinkedIn के जरिये डायरेक्ट उन कंपनी में जॉब के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं , बिलकुल घर बैठे |

तो अगर आप दुबई में किसी प्रोफेसनल जॉब को करना चाहते हैं , तो सबसे पहले LinkedIn पर अपना एक अच्छा सा पेज बनाइये ,

इसके बाद आप LinkedIn पर दुबई में मौजूद Job को Search करके घर बैठे ही उस जॉब के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं |

यहाँ नीचे दिए गए YouTube Video को देखकर, आप और अच्छे से समझ सकते हैं | की आखिर LinkedIn के जरिये दुबई में जॉब कैसे मिलता हैं |

दुबई में जॉब पाने के लिए आपको निम्न प्रक्रिया को पूरा करना पड़ता हैं। चलिए एक एक करके इन सभी तरीको को अच्छे से समझते हैं।


दुबई में 1 महीने की सैलरी कितनी होती है?

दुबई में काम कर रहे इंडियन की 1 महीने की सैलरी तकरीबन 800 से 3000 AED के बीच होती हैं , जो इंडियन रूपए में करीब ₹18000 से ₹67864 के बराबर होता हैं |

जो इंडियन दुबई में किसी प्रोफेसनल जॉब को करते हैं , उदहारण के लिए सॉफ्टवेर इंजीनियर उनको 3000 AED तक की सैलरी मिलती हैं , वही जो हेल्पर के रूप में दुबई में काम करते हैं | उन्हें 3000 AED तक की सैलरी मिलता हैं |

दुबई में हेल्पर की नौकरी

अगर आप कम से कम 10वी या 12वी पास है तो आप आसानी से दुबई में हेल्पर की नौकरी कर सकते हैं। इसमें आपको हर महीने 40000 से 100000 तक की सैलरी मिल जाती हैं।

यह जॉब आपको आसानी से मिल जाती है और आपकी मिलने वाली सैलरी आपके Experience और Company के ऊपर निर्भर करता हैं। अगर आप दुबई में हेल्पर की जॉब के लिए आवेदन करना चाहते है

तो आप नीचे बताये हुए वेबसाइट के माध्यम से इन जॉब के लिए आवेदन कर सकते हैं।

  • Gulf Talent
  • Indeed
  • Naukri.com

इसके अलावा अगर आपके जान पहचान में अगर कोई ऐसा व्यक्ति हैं, जो की दुबई में रहता है तो आप उस व्यक्ति से बात करके अपने लिए दुबई में हेल्पर की नौकरी लगवाने की बात कर सकते हैं।

दुबई में इंजीनियर बनकर पैसे कमाए

दुबई जैसे जगह पर हमेशा कुछ ना कुछ निर्माण कार्य चलते रहता है और जहां पर निर्माण कार्य चलता हैं, वहा पर हमसे इंजीनियर की जरूरत होती हैं।

अगर आप एक इंजीनियर है तो आप भी दुबई में जॉब करके महीने के कम से कम 100000 रुपये तो बड़े ही आसानी के साथ कमा सकते हैं। आपकी सैलरी आपके कंपनी और आपके Skills के ऊपर भी निर्भर करता हैं।

अब दुबई में इंजीनियर की जॉब पाने के लिए आपको कई सारे दुबई में जॉब की वेबसाइट मिल जाते हैं। जिसके बारे में हमने ऊपर बताया हुआ हैं तो आप उन वेबसाइट के माध्यम से दुबई में इंजीनियर के जॉब के लिए आवेदन कर सकते हैं।

दुबई में इंजीनियर की जॉब पाने के लिए योग्यता

  • कम से कम भारत में आपको 2 साल का इंजीनियरिंग अनुभव
  • अच्छी इंजीनियरिंग स्किल
  • अगर अंग्रेजी आती है तो और भी अच्छी है

इन्हें भी पढ़े

Conclusion : Dubai Me Job Kaise Paye

आशा करते है की आपको समझ में आ गया होगा की आप “दुबई में नौकरी कैसे पा सकते हैं“। अगर आपके मन में कोई भी सवाल है जो की आप जानना चाहते है तो आप बेझिझक कमेंट के माध्यम से पूछ सकते है। इसके अलावा अगर आप किसी अन्य देश या कंपनी में नौकरी करने के बारे में जानकारी पाना चाहते है तो कमेंट के माध्यम से पूछ सकते हैं।

दुबई में सबसे बेस्ट नौकरी कौन सी हैं?

अगर आप दुबई में नौकरी करना चाहते है तो बहुत सारे पदों पर नौकरी मिल जाती है लेकिन आपको अगर अच्छी सैलरी के साथ ही एक बढ़िया नौकरी चाहिए तो नीचे दिए नौकरी में से कोई एक नौकरी कर सकते हैं।
1. Accountant
2. Graphic Designing
3. Video Editior
4. Doctor & Surgeon
5. Digital Marketer
6. Software Engineer

दुबई में एक मजदुर की सैलरी कितनी होती है?

कुछ आकड़ों के मुताबिक़ दुबई में काम कर रहे , मजदुर की सैलरी 1500 AED से लेकर 4000 AED तक होता हैं , यह Amount Indian Rupees में ₹28,755 | ₹76,680 होता हैं |

जॉब के लिए इंडिया से दुबई कैसे जाए?

अगर आप इंडिया से दुबई जॉब करने के लिए जाना चाहते हैं , तो इसके लिए आपको पहले दुबई सरकार से Work Visa लेना होगा , वर्क बीजा के लिए आप इनके ऑफिसियल वेबसाइट https://u.ae/en/information-and-services/visa-and-emirates-id पर जाकर घर बैठे ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं |

दुबई जॉब वैकेंसी फ्री वीजा

दुबई में जॉब करने के कोई भी कंपनी या सरकार आपको फ्री में वीजा नहीं देती हैं , बल्कि इसके लिए आपको दुबई के सरकार को कुछ पैसे देने होते हैं , अब यह पैसा आप भी दे सकते हैं और आपकी कंपनी भी दे सकती हैं , लेकिन किसी भी कीमत पर आपको वीजा के लिए पैसे देने ही पड़ेंगे आमतौर पर वीजा का खर्चा 50 हजार रूपए बड़े ही आसानी से हो जायेगा |

दुबई में सफाई कर्मचारी की सैलरी कितनी होती है?

हमारे बहुत सारे रिश्तेदार दुबई में काम करते हैं , उन के मुताबिक़ दुबई में काम करने वाले सफाई कर्मचारी की Avrage Salary लगभग 2,000 AED से 3,500 AED प्रति माह होती है। यह भारतीय रुपये में लगभग 40,000 रुपये से 70,000 रुपये के बराबर है।

😋😋भैयाजी ! पोस्ट को शेयर कीजिये

2 thoughts on “2025 में Dubai Me Job कैसे पाए ( ऐसे कीजिये ऑनलाइन अप्लाई )”

Leave a Comment