College Dunia पर रिव्यु लिखकर पैसे कैसे कमाए ( एक रिव्यु लिखकर 500 तक कमाए )

क्या आपने Collagedunia.com वेबसाइट के बारे में जानते हैं , अगर आप इसके बारे में पहली बार सुन रहे हैं तो आपकी जानकारी के लिए बता दे की आप यहाँ अपने Collage और University के बारे में रिव्यु लिखकर 500 तक की कमाई कर सकते हैं |

जिसमें से आपकी 100 रूपए की कमाई बिलकुल फिक्स रहती हैं , यानि की अगर आप अपने Collage या University का Review CollageDunia.com पर देते हैं , तो आपको 100 कम से कम तो जरुर मिलेंगे |

तो आज के इस पोस्ट में हम आपको CollageDunia Par Review Likhkar Paise Kaise Kamaye जाते हैं , इसके बारे में बताने जा रहे हैं , तो अगर आप वाकई में Write college review and earn money करना चाहते हैं , तो इस पोस्ट को अंत तक पढ़े |

Collegedunia Review Real Or Fake

आपकी जानकारी के लिए बता दे की Collagedunia.com बिलकुल रियल वेबसाइट हैं , अगर आपके पास आपके Collage की आईडी कार्ड हैं , तो आप इसपर रिव्यु लिखकर वाकई में 500 रूपए तक की कमाई कर सकते हैं |

इस वेबसाइट के बारे में आपको YouTube पर बहुत सारे Videos मिल जायेंगे , जिन्हें बड़े बड़े YouTubers ने बनाया हैं , और इसके बारे में Seekho App पर भी विडियो मौजूद हैं |

इन सारे चीजों को देखकर यह आसान से कहाँ जा सकता हैं , की Collage Dunia बिलकुल Real वेबसाइट हैं , जहाँ पर आप रिव्यु लिखकर वाकई में पैसे कमा सकते हैं |

क्या हर कोई Collagedunia पर रिव्यु लिखकर पैसे कमा सकता हैं ?

नहीं हर कोई CollageDunia पर रिव्यु लिखकर पैसा नहीं कमा सकता हैं , अगर आप स्टूडेंट्स हैं और आपके पास आपके Collage या University की डिग्री हैं , तो ही आप रिव्यु लिखकर पैसे कमा सकते हैं |

वैसे अगर आप सोच रहे हैं , की मैं यहाँ पर किसी भी Collage के बारे में रिव्यु लिखकर पैसे कमा लूँगा , तो आप बिलकुल गलत हैं आप यहाँ पर सिर्फ उसी Collage का रिव्यु लिखकर पैसे कमा सकते हैं |

जिसमें आपने पढाई की हैं |

CollageDuniya.com वेबसाइट पर रिव्यु लिखकर पैसा कमाने का प्रोसेस

1. सबसे पहले https://collegedunia.com/write-review पर जाये

Collageduniya.com Website पर रिव्यु लिखकर पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपको collegedunia.com/write-review वेबसाइट पर चले जाना हैं |

जब आप पहली बार इस वेबसाइट पर जायेंगे , तो आपके सामने कुछ इस प्रकार का WebPage Open होकर आता हैं , जैसा की आप यहाँ नीचे दिए गए गाइड इमेज में देख पा रहे होंगे |

अब यहाँ पर आपको अपने Collage और University का नाम लिखकर Start Writing के आप्शन पर क्लिक कर देना हैं |

यह भी पढ़े

2. अपनी बेसिक जानकारी दे

जब आप Collage Dunia के वेबसाइट पर जाकर Start Writing के आप्शन पर क्लिक करेंगे , तो आपके सामने कुछ इस प्रकार का लुक आएगा , अब यहाँ पर सबसे पहले आपको अपने Collage और अपने बारे में कुछ बेसिक जानकारी को देना हैं |

ध्यान रहे आप यहाँ , जो भी जानकारी देंगे वह सब सही होना चाहिए , नहीं तो आपको बिलकुल भी रुपया नहीं मिलेगा |

एक बार जब आप इन सभी जानकारी को भर लेंगे , तो इसके बाद आपको नीचे आकर Submit के आप्शन पर क्लिक कर लेना हैं |

3. Course Structure के बारे में बताये

एक बार जब आप अपनी Basic Information को FILL करके Submit के आप्शन पर क्लिक करते हैं , तो इसके बाद आपको अपने Course Structure के बारे में बताना हैं |

और फिर इस जानकारी को देने के बाद आपको नीचे आकर Submit के आप्शन पर क्लिक कर देना हैं |

4. बाकी के स्टेप को पूरा करें

तो दोस्तों यहाँ तक हमने आपको पुरे 3 Steps के बारे में बताया हैं , लेकिन Collage Dunia Website पर Review लिखकर पैसे कमाने के लिए आपको टोटल 10 Steps को पुरे करने होंगे |

इन Steps में आपको आपका Collage Experience , Placement Details इत्यादि पूछा जाता है , तो आप इन सभी जानकारी को अच्छे से Fill करके सबमिट करते जायेंगे ,

जब आप 9 Steps में आयेंगे , तब आपके सामने कुछ इस प्रकार का Webpage Open होकर आएगा ,

अब यहाँ पर आपको अपना UPI ID लिखकर Save & Next के आप्शन पर क्लिक कर देना हैं , इसके बाद आपका Application Review ए चला जायेगा , अगर सब कुछ सही रहा तो फिर आपके UPI में Collage Dunia वेबसाइट के तरफ से पैसा आ जायेगा |

तो दोस्तों कुछ इस तरह आप Collagedunia Website पर रिव्यु लिखकर पैसे कमा सकते हैं |

वैसे दोस्तों अगर आपको विडियो देखना पसंद हैं , तो यहाँ नीचे हम आपको Collagedunia Website पर रिव्यु लिखकर पैसे कैसे कमाए जाते हैं , उसके बारे में एक गाइड वीडियो दे रहे हैं |

आप इस विडियो को देखकर Collagedunia WEBSITE के बारे में और अच्छे से समझ सकते हैं |


क्या Collagedunia Review लिखने के सही में पैसे देता हैं ?

हाँ Collagedunia Review लिखने के बदले में पैसा देता हैं , लेकिन आपको अपने और अपने University के बारे में बहुत सारी डिटेल्स बताना होता हैं , रिव्यु को पूरा करने में लगभग 20 मिनट का समय लग जाता हैं और अगर छोटी सी भी गलती कहीं हो जाती हैं , तो आपका Application Disapprove हो जाता हैं , और आपको एक भी रुपया नहीं मिलता हैं |

Collagedunia 500 रूपए कैसे देता हैं ?

अगर आपका Review दुसरे लोगों के मुकाबले ज्यादा Helpfull रहता हैं , तो Collagedunia की टीम आपको Review लिखने के बदले में 500 देती हैं |

भैयाजी , पोस्ट को शेयर कीजिये

Sonu Kumar is a professional blogger who writes content related to Make Money, Job, and Business on his blog Privatejobwale.in

Leave a Comment