इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर जॉब कैसे पाए ( पुरी जानकारी )

अगर आप भी इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट यानि की Delhi Airport पर जॉब करना चाहते हैं , तो आज का यह पोस्ट आपके लिए ही हैं |

इस पोस्ट में हम आपको विस्तार पूर्वक बताने जा रहे हैं , की आखिर किस प्रकार आप घर बैठे ही इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर जॉब पाने के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं |

वैसे दोस्तों अगर आप हमारे ब्लॉग के रेगुलर रीडर हैं , तो आपको मालूम होगा की हम कुछ समय पहले अपने ब्लॉग पर ( Airport Me Job Kaise Paye ) के बारे में बताया था ,

उस पोस्ट को बहुत सारे लोगों ने Airport पर जॉब पा ली थी , आज उसी अंदाज में हम आपको बतायेंगे की आखिर Delhi Airport Par Job Kaise Paye

इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर जॉब पाने की लिए पढाई लिखाई

Indira Gandhi Internation Airport Delhi में जॉब पाने के लिए आपकी पढाई लिखाई कम से कम 12th Class तक होनी चाहिए ,

अगर आप 12 वी क्लास पास हैं ,तो आप बड़े ही आसानी से Aiprort पर ग्राउंड क्रू , ग्राउंड स्टाफ और गार्ड की जॉब को पा सकते हैं | बाकी दोस्तों Airport पर कुछ Professional Job भी होता हैं जिसे करने के लिए आपको Special Digree करना होगा |

उदहारण के लिए अगर आप Airport पर Accountant का जॉब पाना चाहते हैं , तो इसके लिए आपको CA की पढाई करके डिग्री लेना होगा |

उसी तरह अगर आप Pilot बनाना चाहते हैं , तो आपको Airline Transport Pilot License (ATPL) को लेना होगा ,

यह भी पढ़े

Delhi Airport पर जॉब कैसे पाए

अभी के समय में आप घर बैठे ही Delhi Airport पर जॉब पाने के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं , आज के समय ऐसे बहुत सारे Job Portal आ गए हैं |

जहाँ पर Delhi Airport Authority समय समय पर बहुत सारी Vacancy Post करती हैं , आप घर बैठे इन Job Portal Website के जरिये अपना फॉर्म भरकर Delhi Airport पर अपना जॉब पा सकते हैं |

यहाँ नीचे हम आपको कुछ ऐसे ही वेबसाइट और App के बारे में बता रहे हैं , जिसके जरिये आप Delhi Airport पर बड़े ही आसानी के साथ नौकरी पा सकते हैं |

1. Job Hai के जरिये दिल्ली एयरपोर्ट जॉब पाए

अगर आप Job Hai को नही जानते हैं, दोस्तो तो आपकी जानकारी के लिए बता दे की यह इंडिया का सबसे लोकप्रिय Job Portal में से एक हैं।

यहां पर बहुत सारे HR और कम्पनी मालिक अपने कंपनी में निकली वेकेंसी के बारे में Post करते हैं।

और यहां पर Delhi Airport Authority भी समय समय पर ग्राउंड स्टाफ की वेकेंसी पोस्ट करती हैं।

तो अगर आप इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर स्पेसली ग्राउंड स्टाफ का जॉब पाना चाहते हैं।

तो आप Job Hai वेबसाइट पर हमेशा Vissit करके दिल्ली एयरपोर्ट के तरफ से आने वाले वेकेंसी को चेक करते रहे ।

और जब भी कोई वेकेंसी आए , तो उसी समय ऑनलाइन अप्लाई कर दे , जिसके बाद इंटरव्यू के आधार पर आपको जॉब दे दिया जाएगा ।

2. CITA AVIATION के जारीये दिल्ली एयरपोर्ट पर जॉब पाए

दोस्तो Cita Aviation एक एयरलाइन ट्रेनिंग एकेडमी हैं। जो आपसे कुछ रुपए का Fees लेकर आपको एयरपोर्ट जॉब के लिए पहले ट्रेनिंग देती हैं।

और ट्रेनिंग पूरा होने के बाद आपको Noida, Delhi और पटना जैसे एयरपोर्ट पर जॉब दिलाने का काम करती हैं।

तो अगर आप एयरलाइंस कल्चर के बारे में कुछ नही जानते हैं। तो आपको Cita Aviation से जुड़ सकते हैं।

इनसे जुड़ने के लिए आप इनके ऑफिशियल वेबसाइट cita.co.in पर जाकर इंक्वायरी फॉर्म को भर सकते हैं।

यह भी पढ़े

3. Delhi Airport के कैरियर वेबसाइट के जरिए जॉब पाए

दोस्तो Career.gmrgroup.in दिल्ली एयरपोर्ट का ऑफिशियल कैरियर वेबसाइट हैं।

दिल्ली एयरपोर्ट में जो भी कोई भर्ती निकलती हैं, तो उसके बारे में सबसे पहले इसी वेबसाइट पर पोस्ट किया जाता हैं।

तो अगर आपको दिल्ली Airport पर जॉब चाहिए , तो आपको रेगुलर इस वेबसाइट को विजिट करके अपने काम का जॉब खोजना हैं।

अगर आपको अपने क्वालिफिकेशन के आधार पर कोई जॉब मिल जाता हैं। तो फिर आपको इसके लिए ऑनलाइन अप्लाई कर देना हैं।

जिसके बाद आपका इंटरव्यू होगा , और अगर आप इंटरव्यू को अच्छे से क्लियर कर लेते हैं। तो आपको दिल्ली Airport पर जॉब मिल जायेगा ।

Delhi Airport पर काम करने पर कितना सैलरी मिलेगा

आखिर आपको दिल्ली Airport या किसी अन्य Airport पर काम करने पर कितना सैलरी मिलेगा , यह इस बात पर निर्भर करता हैं की आखिर आप किस पद पर काम कर रहे हैं |

यहाँ नीचे हम आपको दिल्ली Airport पर मौजूद कुछ पोपुलर जॉब तथा उनकी सैलरी के बारे में बता रहे हैं |

पदवेतन (प्रति माह)
ग्राउंड स्टाफ18,000 से 75,000 रुपये
टिकटिंग एग्जीक्यूटिव35,000 से 65,000 रुपये
होस्ट/होस्टेस19,600 से 45,900 रुपये
सुरक्षा कर्मचारी12 लाख रुपये सालाना
कस्टम अधिकारी6 लाख रुपये सालाना
इंजीनियर20 लाख रुपये सालाना
आईटी पेशेवर15 लाख रुपये सालाना

यह भी पढ़े

निष्कर्ष

तो दोस्तों हमने इस पोस्ट में आपको इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर जॉब कैसे पाए के बारे में पुरी जानकारी देने की कोशिश की हैं , हमें आशा नहीं पूरा उम्मीद हैं की हमारे द्वारा दी गई यह जानकारी आपको बहुत पसंद आयी होगी |

बाकी दोस्तों अगर आपको Delhi Airport Par Job Kaise Paye से सबंधित और कोई सवाल हैं , तो आप हमें उसके बारे में नीचे कमेन्ट बॉक्स में पूछ सकते हैं |

हम 15 मिनट के अन्दर अन्दर आपके द्वारा पूछे गए सवाल का जबाब देंगे |

????भैयाजी ! पोस्ट को शेयर कीजिये

Leave a Comment