Delhivery Franchise कैसे ले ( लागत , प्रॉफिट , योग्यता ) 2025

Delhivery Franchise Kaise Le – अगर आपके पास इन्वेस्टमेंट के लिए 2 से 3 लाख रूपए हैं , और अगर आप घर बैठे हर महीने 30000 की ऊपर की कमाई करना चाहते हैं , तो मेरे ख्याल से Delhivery Company का Franchise लेना आपके लिए एक बेस्ट आप्शन हो सकता हैं |

इससे पहले हमने आपको अपने पोस्ट में Ekart Delivery Franchise के बारे में बताया था , जो Flipkart के पार्सल को डिलीवर करने का काम करती हैं |

Delhivery Franchise Kaise Le

तो अगर आप Delhivery का Franchise ना खोलकर Ekart का Delhivery Franchise खोलना चाहते हैं , तो मैं आपको Personally Suggest करूँगा की आप हमारा पोस्ट ( Ekart Delivery Franchise Kaise Le ) को पढ़े |

खैर इस पोस्ट में हम आपको Delhivery Company के Franchise के बारे में बताने वाले हैं |

Delhivery Company क्या हैं ?

सबसे पहले तो दोस्तों अगर आप Delhivery Company का नाम पहली बार सुन रहे हैं , तो आपकी जानकारी के लिए बता दे की Delhivery Company India की सबसे तेजी से Grow होने वाली logistics Company हैं , जो फ्लिप्कार्ट , अमेज़न Boat और Meesho जैसी कंपनी के पार्सल डिलीवर करने का काम करती हैं |

Company Seller के पास से प्रोडक्ट को उठाकर कस्टमर तक डिलीवर करने का काम करती हैं , जिसके बदले में वो Seller से किलोमीटर के आधार पर कुछ फीस चार्ज करती हैं |

जब आप Delhivery Company का Franchaise लेंगे , तब जो कंपनी आपके एरिया में Delhivery के जरिये अपने कस्टमर तक अपना पार्सल भेजेगी , उसे आपको अपने डिलीवरी बॉय से कस्टमर तक डिलीवर करवाना होगा जिसके बदले में आपकी कमाई होगी |

Delhivery Franchise Business Model कैसे काम करता है?

इस Franchise Business में आपको कम से कम 200 Sqft के जमीन पर Delivery Hub बनाने के लिए Computer Cctc और बाकी के उपकरण लगाना होता हैं |

इसके बाद आपको 50 से 60 पिन कोड दिया जाता हैं , उस पिन कोड पर अगर डिलीवरी के जरिये कोई पार्सल आता हैं , तो Delhivery Company से जुड़े ट्रक गाडी वाले आपके Delivery Hub में उस पार्सल को दे जाते हैं |

आपके डिलीवरी हब में एक साथ हजारो पार्सल आते हैं , जो अलग अलग पिन कोड के होते हैं बस आपको उन पार्सल को कस्टमर तक डिलीवर करवाना होता हैं , जिसके बदले में आपकी कमाई होती हैं |

अच्छी बात यह हैं , की अगर आप Delhivery Franchise लेकर खुद से कोई डिलीवरी बॉय रखकर भी अपना पार्सल डिलीवर करवाते हैं , तो डिलीवरी बॉय को सैलरी खुद Delhivery Company देती हैं |

Delhivery Company के डिलीवरी बॉय Delhivery Partner App के जरिये अपना Delivery और Pickup का सारा काम Manage करते हैं , और यह एप सीधे Delhivery Head से चलता हैं |

इसमें Franchise Owner का कोई काम नहीं होता हैं |

Delhivery कितने टाइप के Franchise ऑफर करता हैं ?

आपकी जानकारी के लिए बता दे दोस्तों की Delhivery 2 टाइप के Franchise ऑफर करता हैं |

  1. Booking Counter Franchise
  2. Run parcel delivery center for Delhivery

Booking Counter Franchise अगर आप Delhivery Company से लेते हैं , तो इसमें आप सिर्फ पार्सल को कही भेजने के लिए Request कर सकते हाँ |

मतलब आपके पास कोई कस्टमर या सेलर आकर अपने प्रोडक्ट को PAN INDIA में भेज सकता हैं | इस Franchise Model में आपको डिलीवरी करने के लिए कोई भी पार्सल नहीं मिलता हैं |

और इसमें आपकी कमाई भी बहुत कम होगी , तो मेरा तो यही सुझाव रहेगा की आप इस Type के Franchise कभी ना ले |

इसके जगह पर आपको Delhivery Company के Run Parcel Delivery Center For Delhivery Franchise को लेना हैं , क्योंकि इसमें Delhivery आपको पार्सल डिलीवर करने को देगा जिससे आपकी लाखों में कमाई होगी |

Delhivery Franchise लेने के लिए योग्यता

अब दोस्तों जैसा की मैंने आपको ऊपर बताया हैं , की Delhivery Company आपको कुल 2 Type के Franchise Offer करता हैं , अब इन दोनों Franchise के लिए अपनी अलग अलग योग्यता हैं |

हम यहाँ नीचे आपको इन दोनों Delhivery Franchise के लिए जरुरी योग्यता के बारे में बता रहे हैं |

योग्यता Run ParceRun Parcel & Delivery Franchise
जमीन 60-80 sqft का जमीन मेन रोड पर होना चाहिए  200 Sqft का जमीन कही भी होनी चाहिए
इन्वेस्टमेंट तकरीबन 50 हजार रूपए 2 से 3 लाख रूपए होना चाहिए
डिलीवरी बॉय इस Franchise में डिलीवरी बॉय की कोई जरूरत नहीं हैं |इस Franchise में आपको डिलीवरी बॉय रखने होंगे

इसके आलवा दोस्तों अगर आप Delhivery Company का Run Parcel & Delivery Franchise लेते हैं , तो इसमें आपके पास एक चार चक्का गाडी होना भी जरुरी हैं |

ऐसा इसलिए क्योंकि कई बार आपके एरिया के लोग AC, Chair और Frize जैसे वजनदार चीज को आर्डर करते हैं , जो आमतौर पर LG , Samsung जैसी कंपनी के होते हैं |

और ये कंपनी अधिकतर बार Delhivery के जरिये ही अपना पार्सल Ship करती हैं |

Delhivery Franchise cost in india

अगर आप Delhivery Company का Run Parcel Delivery वाला फ्रेंचाइजी शुरू करना चाहते हैं।

तो अगर आपके पास किसी 200 स्क्वायर फूट ग्राउंड फ्लोर पर खाली एरिया हैं। तो सही हैं नही तो आपको पहले 200 स्क्वायर फूट का जमीन खरीदकर उसपर घर बनवाना होगा ।

जिसके लिए एक बहुत बड़ी रकम इन्वेस्ट होगा ।

लेकिन अगर आपके पास यह सब resources है। तो आपको मात्र 2 से 3 लाख रुपए का इन्वेस्टमेंट Delhivery Company को देना होगा ।

इसके बदले में Delhivery Company आपके डिलीवरी Hub में कंप्यूटर , CCTV Camera, Bar Code Scanner और अन्य जरूरी उपकरण लगाएगी।

Delhivery Franchise Monthly Income Or Profit

आखिर आप एक Delhivery Franchise लेकर कितना रुपया कमा सकते हैं। यह पूरी तरह से यह बात पर निर्भर करता हैं की आखिरकार आप रोजाना कितना ऑर्डर डिलीवर कर रहे हैं।

आमतौर पर आपको एक पार्सल डिलीवर करने के बदले में 20 से 30 मिलेगा , इस हिसाब से अगर आप रोजाना 500 ऑर्डर भी डिलीवर करवाते हैं।

तो आपकी एक दिन की कमाई ₹10000 से ₹15000 तक होगी । इस हिसाब से आपकी एक महीने की कमाई 3 लाख से 4 लाख के बीच में होगी ।

✅ नोट कीजिए – अच्छा एक बात आप पहले ही जान लीजिए की Delhivery फ्रेंचाइजी में आपकी कमाई FIX नही होता हैं। आप जितना अधिक पार्सल डिलीवर करेंगे आपको उतनी ही अधिक कमाई होगी ।

Delhivery के Franchise के लिए अप्लाई कैसे करे ( Delhivery Franchise Apply Online )

सबसे अच्छी बात यह हैं की आप Delhivery Company का Franchise लेने के लिए घर बैठे ही ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं , जिसका प्रोसेस हम आपको यहाँ नीचे बता रहे हैं |

1. सबसे पहले https://www.delhivery.com/start-a-franchisee-business पर जाये

जैसा की मैंने आपको ऊपर बताया ही हैं , की Delhivery Company आपको कुल 2 तरह के Franchise Offer करता हैं , दोनों टाइप के Franchise के लिए आप इनके ऑफिसियल वेबसाइट https://www.delhivery.com/start-a-franchisee-business पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं |

तो सबसे पहले तो आपको ऊपर दिए गए लिंक पर क्लिक करके Delhivery के इस ऑफिसियल वेबसाइट पर चले जाना हैं ,

2. Franchisee Type को चुने

जब आप Delhivery Company के इस वेबसाइट पर जाते हैं , तो आपके सामने कुछ इस तरह का WebPage Open होकर आता हैं , जैसा की आप यहाँ नीचे दिए गए फोटो में देख पा रहे होंगे |

Choose your Franchisee Type Delhivery

अब यहाँ पर आप जिस भी टाइप का Franchise Open करना चाहते हैं , उसके नीचे मौजूद Sign UP के बटन पर क्लिक कर देना हैं |

3. अपनी डिटेल्स भरे

जब आप Sign Up के आप्शन पर क्लिक करते हैं , तो आपके सामने कुछ इस प्रकार का Webpage Open होकर आता हैं | जैसा की आप यहाँ नीचे दिए गए गाइड इमेज में देख पा रहे होंगे |

अब यहाँ पर बस आपको अपनी बेसिक डिटेल्स को अच्छे से FILL करना हैं , और Description में आपको अपने लोकेशन के बारे में और अपने बारे में काफी अच्छे से बताना हैं |

जिसके बाद आपको SUBMIT के आप्शन पर क्लिक कर देना हैं , बस आपका काम हो गया आप सफलता पूर्वक Delhivery Company के Franchaise के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर दिये हैं |

Delhivery Franchise के लिए ऑनलाइन अप्लाई करने के बाद क्या करें?

एक बार जब आप Delhivery Company के Franchise के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर देते हैं , तो इसके बाद आपको 10 से 15 दिनों का इंतज़ार करना हैं ,

इतने दिनों के अन्दर अन्दर Delhivery की टीम आपसे सम्पर्क करेगी , और आपसे बेसिक सी जानकारी लेकर आपके लोकेशन को देखने आएगी , और अगर सब कुछ सही रहा तो आपके Location पर Delhivery की Franchise दे देगी |

लेकिन ऐसा Company तभी करती हैं , जब उसको लगेगा की वाकई इस लोकेशन पर Delhivery Hub खोला जाना चाहिए , क्योंकि एक शहर में Delhivery Company २ से ज्यादा Delhivery Hub नहीं खोलती हैं |

और अगर आप गाँव से भी हैं , तो अगर आपके गाँव के 10 किलोमीटर के एरिया में कोई Delhivery Franchise नहीं लिया हैं , तो आपको बड़े ही आसानी से इसका Franchise मिल जायेगा |

Delhivery Franchise खोलने के बारे में / गाइड विडियो


निष्कर्ष

तो दोस्तों हमने इस पोस्ट में आपको Delhivery Franchaise Kaise Le के बारे में पुरी जानकारी देने की कोशिश की हैं , मैं आपसे यही कहूँगा की अगर आपके पास इन्वेस्टमेंट के लिए थोडा बहुत पैसा हैं |

तो Delhivery Franchise खोलना आपके लिए घर बैठे लाखों रूपए कमाने का एक Best Option हो सकता हैं , बाकी दोस्तों अगर आपके मन में इस पोस्ट को पढने के बाद भी Delhivery Franchise Open करने से सबंधित कोई सवाल हैं |

तो आप हमें उसके बारे में नीचे कमेन्ट बॉक्स में पूछिये , हम 15 मिनट के अन्दर अन्दर आपके पूछे गए सवाल का जबाब देंगे |

भैयाजी , पोस्ट को शेयर कीजिये

Sonu Kumar is a professional blogger who writes content related to Make Money, Job, and Business on his blog Privatejobwale.in

Leave a Comment