Dubai Me Driver Ki Job Kaise Paye – अगर आप दुबई जाकर ड्राइवर की नौकरी करते हैं, तो आपको।वहां पर ₹70000 से ₹90000 तक की सैलरी शुरू शुरू में ही मिलने लगता हैं।
शायद यही कारण हैं, की आज के समय में अधिकतर इंडियन दुबई जाकर ड्राइवर की नौकरी करना चाहते हैं। तो दोस्तो अगर आप भी दुबई जाकर ड्राइवर की नौकरी करना चाहते है।

तो आप पहले यह समझ लीजिए की आखिर आपको इंडिया में रहकर पहले ड्राइवर की नौकरी कैसे मिलेगा , उसके बाद आपके पास कौन कौन से ऐसे कागजात होने चाहिए जिसकी मदद से आप दुबई जायेंगे ।
✅ यात्रीगण कृपया नोट कीजिए – अगर आपको दुबई में ड्राइवर के आलावा किसी अन्य तरह का नौकरी चाहिए , तो आप हमारा पोस्ट ( दुबई में जॉब पाने का प्रोसेस घर बैठे ) को पढ़े ।
दुबई में ड्राइवर की नौकरी कितने तरह की होती हैं ?
सबसे पहले तो हम आपको बता देना चाहते हैं, की दुबई में ड्राइवर की नौकरी की नौकरी के बहुत सारे प्रकार हैं। यहां नीचे हम आपको इसके बारे में बता रहे हैं।
1. टेक्सी ड्राइवर
अधिकत्तर इंडियन लोग दुबई में जाकर टैक्सी ड्राइवर की नौकरी को करते हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दे की दुबई में Ubber जैसी बहुत सारी कंपनी हैं।
जो लोगो को टैक्सी सर्विस देने का काम करती हैं। अगर आपके पास खुद की गाड़ी हैं तो आप अपना गाड़ी इन कंपनी के साथ लगाकर खुद के गाड़ी का ड्राइवर बन सकते हैं।
इसके बाद कंपनी आपको रोजाना बहुत सारे कस्टमर देंगी , जिन्हे आप टैक्सी सर्विस देकर पैसा कमा सकते हैं ।,
2. डिलीवरी ड्राइवर
आज के समय में दुबई में तकरीबन लाखों डिलीवरी बॉय अलग अलग कंपनी के लिए काम करता हैं।
तो अगर आपको दुबई में ड्राइवर की नौकरी चाहिए , तो आप डिलीवरी ड्राइवर भी बन सकते हैं। जिन्हे हम डिलीवरी बॉय भी कहते हैं।
फ्लिप्कार्ट, अमेजन और जोमेटो जैसी कंपनी अपना कारोबार दुबई में भी करती हैं। तो अगर आप चाहे तो इन कंपनी के साथ मिलकर दुबई में ही डिलीवरी बॉय का नौकरी कर सकते हैं।
और सबसे अच्छी बात यह हैं, की अगर आप दुबई में डिलीवरी बॉय की नौकरी पाना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं हैं।
आप घर बैठे ही बिल्कुल फ्री में डिलीवरी बॉय का नौकरी पाने के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। ज्यादा जानकारी के लिए आप यहां नीचे डिलीवरी बॉय बनने का प्रोसेस के बारे ने पढ़िए ।
- Zomato Delivery बॉय की नौकरी कैसे मिलेगा
- Flipkart Delivery Boy Job : इस तरह मिलेगा आपको अपने एरिया में फ्लिप्कार्ट डिलीवरी बॉय का जॉब
3. पर्सनल / फैमिली ड्राइवर
दुबई में रहने वाले जो अमीर लोग हैं, उन्हे हमेशा ट्रैवल करने के लिए एक अच्छे ड्राइवर की जरूरत होती हैं।
तो कुछ ड्राइवर किसी अमीर घराने में पर्सनल ड्राइवर के रूप में भी काम करता हैं।
अब यहां पर दोस्तो आपको बता दे की अमीर घर के लोग जिस देश के रहते हैं। उन्हे उसी देश का ड्राइवर चाहिए होता हैं।
उदाहरण के लिए मान लीजिए की कोई इंडियन दुबई में बसा हैं। और अगर उसे किसी ड्राइवर की जरूरत हैं तो वह कोशिश करेगा की उसे कोई इंडियन ड्राइवर ही मिले ।
बाकी दोस्तों दुबई में पर्सनल ड्राइवर की नौकरी भी आप घर बैठे पा सकते हैं। इसके लिए बस आपको Job Portal जैसे Indeed, Job Hai इत्यादि का USE करना होगा ।
इसके आलावा कुछ Facebook Group भी हैं। जहां दुबई में निकली ड्राइवर की भर्ती के बारे में बताया जाता हैं। कुछ ग्रुप का लिंक हम यहां नीचे आपको दे रहे हैं।
दुबई में ड्राइवर की नौकरी के लिए जरूरी योग्यता
अगर आप इंडिया या किसी भी दूसरे देश से हैं, तो दुबई में आपको ड्राइवर की नौकरी के लिए निम्नलिखित योग्यता को पूरा करना होगा ।
आपकी AGE
दुबई में ड्राइवर की नौकरी के लिए आपका AGE 21 से 55 साल के बीच होना चाहिए ।
ड्राइविंग लाइसेंस
दुबई में ड्राइवर की नौकरी के लिए आपके पास इंडिया का ड्राइविंग लाइसेंस होना ही चाहिए , इसके अलावा कुछ ड्राइवर के जॉब में आपसे दुबई का भी लाइसेंस मांगा जाएगा ।
अब दुबई का लाइसेंस आप जॉब मिलने के बाद भी बना सकते हैं। यानी पहले आपको दुबई में ड्राइवर का जॉब खोजना हैं इसके बाद अगर आपको जॉब मिल जाता हैं।
तो उसके बाद आपको दुबई का ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना हैं।
3. अनुभव
दुबई में छोटे गाड़ियों को चलाने के लिए अनुभव होना जरूरी नहीं हैं। लेकिन अगर आप ट्रक जैसी बड़ी गाड़ी दुबई में चालना चाहते हैं तो इसके लिए आपके पास 1 से 2 साल का अनुभव होना चाहिए ।
यानी कुल मिलाकर अगर आप दुबई में ट्रक चालना चाहते हैं, तो पहले आप इंडिया में ट्रक चलाइए उसके बाद अपने कंपनी से Experience Certificates बनवाकर दुबई में जाइए ।
✅ यात्रीगण कृपया नोट कीजिए – इन योग्यता के आलावा आपको इंग्लिश बोलना अच्छे से आना चाहिए , तभी आप दुबई में ड्राइवर की नौकरी कर अपना जीवन यापन कर सकते हैं।
दुबई में ड्राइवर की नौकरी पाने के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट्स
दुबई में ड्राइवर की नौकरी पाने के लिए आपके पास कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट्स होना चाहिए ।
यहां नीचे हम आपको कुछ डॉक्यूमेंट्स के बारे में बता रहे हैं।
- इंडियन पासपोर्ट
- वर्क वीजा
- पुलिस वेरिफिकेशन
- मेडिकल फिटनेस सर्टिफिकेट
- ड्राइविंग लाइसेंस
दुबई में ड्राइवर की नौकरी कैसे पाए ( Dubai Me Driver Ki Job Kaise Paye )
अब यहां नीचे हम आपको स्टेप बाय स्टेप बता रहे हैं, की आखिर किस तरह आप इंडिया में रहकर ही दुबई में ड्राइवर की नौकरी को पा सकते हैं।
सबसे पहले तो मैं आपको बताऊंगा की आप इंडिया में रहकर किस तरह ड्राइवर की नौकरी पाएंगे , उसके बाद जब आपको नौकरी मिल जायेगा ।
तो आगे आपको कौन कौन से स्टेप्स पूरा करना होगा ।
1. सबसे पहले ऑनलाइन ड्राइवर की नौकरी खोजें
देखिये दोस्तों अगर आपको दुबई में ड्राइवर की नौकरी करना हैं , तो सबसे पहले तो आपको भारत में रहकर ही ड्राइवर की नौकरी खोज लेना हैं |
इंडिया में रहकर दुबई में ड्राइवर की नौकरी खोजने के लिए आपको बस गूगल पर urgent driver jobs in dubai लिखकर सर्च कर देना हैं ,
इसके बाद आपके सामने बहुत सारे Job Portal के वेबसाइट आ जायेंगे , जैसा की आप यहाँ नीचे दिए गए इमेज में देख भी सकते हैं |

2. Job Portal पर जाकर नौकरी के बारे में देखे
जब आप गूगल पर Urgent Driver Job In Dubai लिखकर सर्च करेंगे , तो आपके सामने जो Website आयेंगे उनमे से अधिकतर वेबसाइट Job Website होंगे , जिन्हें हम Job Portal भी कहते हैं |
इनके काम करने के सिस्टम बिलकुल आसान हैं , जिसकी HR या Company को अपने काम के लिए किसी कर्मचारी या ड्राइवर की जरूरत हैं , वह लोग यहाँ जॉब पोस्ट करते हैं |
और हम और आप जैसे लोग जिन्हें दुबई में ड्राइवर की नौकरी करनी हैं , वह लोग इस वेबसाइट पर जाकर जॉब के लिए ऑनलाइन अप्लाई करते हैं |
तो अगर आपको दुबई में ड्राइवर की नौकरी जल्द से जल्द पानी हैं
तो आप पहले Google पर Driver Job In Dubai लिखकर सर्च करें , उसके बाद वेबसाइट पर जाकर जॉब के बारे में देखे , आपके सामने बहुत सारी वेबसाइट आएँगी |
आप किसी भी एक वेबसाइट पर जा सकते हैं ,
जैसे हमने जब गूगल पर driving jobs in dubai को सर्च किया था , तो हमारे सामने सबसे पहले Noukrigulf की वेबसाइट आई हैं |

तो अब हम इस वेबसाइट पर जायेंगे और जॉब के बारे में अधिक जानकारी लेंगे |

Noukrigulf की वेबसाइट पर हमें Drivers Job In Dubai से रिलेटेड 2302 जॉब दिखाई दे रहा हैं , अब यहाँ पर आपको अपने लिए बेस्ट जॉब Choose करना हैं |
आप जॉब के description सेक्शन को पढ़कर जान सकते हैं , की आखिर इस जॉब में आपको कितना सैलरी मिलेगा , क्या योग्यता होना चाहिए आपके अन्दर |
एक बार जब आप अपने लिए Best Job Choose कर लेते हैं , तो इसके बाद आपको Apply Now के आप्शन पर क्लिक करके जॉब के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर देना हैं |
लेकिन उससे पहले आपको अपना एक अच्छा सा Resume बनवा लेना हैं , क्योंकि जब आप ड्राइवर के जॉब के लिए किसी भी वेबसाइट पर ऑनलाइन अप्लाई करने जायेंगे तो आपको वहां पर Resume भी Upload करना पड़ेगा |
यह भी पढ़े
3. Job Apply करने के बाद 5 से 6 दिनों का Wait करें
एक बार जब आप दुबई में ड्राईवर का जॉब पाने के लिए किसी भी वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर देते हैं , तो इसके बाद आपको 5 से 6 दिनों का Wait करना हैं |
ज्यादा से ज्यादा आपको 10 दिनों का Wait करना हैं , इतने दिनों के अन्दर अन्दर जो HR या Company हैं उनके तरफ से आपको Email या Call मिल जायेगा |
लेकिन अगर 10 दिन बीत जाते हैं , और आपको HR के तरफ से कोई कॉल या ईमेल नहीं मिलता हैं तो आपको किसी दुसरे जॉब के लिए ऑनलाइन अप्लाई करना पड़ेगा |
क्योंकि ऐसा हो सकता हैं , की आप जिस कंपनी में ड्राईवर के जॉब के लिए ऑनलाइन अप्लाई किये थे वहां कोई और जॉब पा लिया हैं | अगर ऐसा होता हैं तो आपको फिर से किसी दुसरे कंपनी में ड्राईवर के जॉब के लिए ऑनलाइन अप्लाई करना हैं |
4. Work Visa और बाकी के Documents बनाइये
अब मान लीजिये दोस्तों की आपने जिस कंपनी में ड्राईवर के पोस्ट के लिए ऑनलाइन अप्लाई किया था , वहां आपकी जॉब लग गया हैं तो इसके बाद आपको कंपनी Work Visa देगी |
आपको बस जल्दी से जल्दी Passport बनवा लेना हैं , वैसे तो मैं आपको सुझाव दूंगा की अगर आप दुबई में जाकर नौकरी करना चाहते हैं , तो आप अपना Passport पहले ही बना ले |
क्योंकि इससे बनने में 4 से 5 महीनों का टाइम लग जाता हैं |
इसके आलवा आपको टिकट के लिए FUND का भी इंतजाम करना होगा , अगर आप अमीर घाराने से हैं तो आपको टिकट का पैसा घर से बड़े ही आसानी के साथ मिल जायेंगे |
लेकिन अगर आपके पास टिकट ले लिए पैसे नहीं हो पाते हैं , तो उस स्थिती में आपको हमारा पोस्ट ( Jio का पैसा कमाने वाला एप को पढना चाहिए )
दुबई के टिकट के लिए आपका खर्चा तकरीबन 25 हजार रुपया आएगा , इतना पैसा आप इन Jio Earning Apps के मदद से बड़े रही आसानी के साथ कमा सकते हैं |

5. अब दुबई जाकर जॉब ज्वाइन करें
सब कुछ होने के बाद आपको दुबई जाना हैं , और उसके बाद आपको अपने कंपनी जाकर अपना Documents Verification करवाकर जॉब ज्वाइन करना हैं ,
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि ड्राईवर के जॉब के लिए दुबई जाने में आपका खर्चा तकरीबन 50000 रूपए का तो बड़े ही आसानी से हो जायेगा |
आखिर दुबई में ड्राईवर का जॉब कैसे मिलता हैं , इसके बारे में आपको अच्छे से समझ में आ जाये इसके लिए हम यहाँ नीचे एक YouTube Video दे रहे हैं , जिसको देखकर आप Dubai में जॉब पाने के बारे में काफी अच्छे से समझ सकते हैं |
✅ दुबई में जॉब वालो ध्यान दो – तो दोस्तों इन 5 Steps को Follow करके आप दुबई में ड्राईवर की नौकरी को पा सकते हैं , वह भी बड़े ही आसानी के साथ उम्मीद हैं की अब आप Dubai Me Driver Ki Job Kaise Paye के बारे में अच्छे तरीके से समझ पा रहे होंगे |
दुबई में ड्राइवर की सैलरी कितनी होती है?
दुबई में जॉब कर रहे ड्राईवर की औसतन माशिक सैलरी 3000 से 4000 AED के बीच होता हैं , जो इंडियन रूपए में 70000 से 90000 होता हैं |
हालाँकि इस बात को भी भुला नहीं जा सकता हैं , की दुबई में ड्राईवर को मिलने वाली सैलरी उनके कंपनी , अनुभव , और वाहन के आकर के अनुसार अलग अलग हो सकता हैं |
यहाँ नीचे हम आपको कुछ ड्राईवर के प्रकार और उन्हें मिलने वाली सैलरी के बारे में काफी अच्छे से बता रहे हैं |
ड्राइवर की कैटेगरी | प्रति माह औसत सैलरी (AED में) | भारतीय रुपये में अनुमानित सैलरी |
---|---|---|
लाइट व्हीकल ड्राइवर | AED 2,000 – 3,000 | ₹45,000 – ₹70,000 |
हेवी व्हीकल ड्राइवर | AED 3,000 – 4,500 | ₹70,000 – ₹1,00,000 |
टैक्सी ड्राइवर (कमिशन आधारित) | AED 2,000 + कमिशन | ₹50,000 – ₹90,000 |
पर्सनल / प्राइवेट ड्राइवर | AED 2,500 – 4,000 | ₹60,000 – ₹95,000 |
दुबई में ट्रक ड्राइवर की सैलरी भारतीय रुपए में कितनी है?
दुबई में काम करने वाले ट्रक ड्राईवर के इंटरव्यू के मुताबिक़ इनकी सैलरी 2500 से 5500 AED के बीच होता हैं , जो भारतीय रुपया में 60000 से 90000 के बीच होता हैं |
हालाँकि दुबई में ट्रक ड्राईवर काम करते हैं , वो जितना अनुभवी होते हैं उतना ही अधिक उनकी सैलरी होता हैं | यहाँ नीचे हम एक टेबल के जरिये दुबई में काम करने वाले ट्रक ड्राईवर की सैलरी उनके अनुभव के आधार पर बता रहे हैं |
दुबई में काम करने वाले ट्रक ड्राईवर की सैलरी ( अनुभव के आधार पर , 2025 )
अनुभव | प्रति माह सैलरी (AED) | भारतीय रुपये में अनुमानित सैलरी |
---|---|---|
1–2 साल | AED 2,500 – 3,000 | ₹56,000 – ₹67,500 |
3–5 साल | AED 3,000 – 4,000 | ₹67,500 – ₹90,000 |
5+ साल (Experienced/Long Route) | AED 35,000 – 5,500 | ₹90,000 – ₹1,23,750 |
दुबई में Uber Company का ड्राईवर कैसे बने
दुबई में Uber के साथ ड्राईवर का काम करने के लिए आपके पास कार होना चाहिए , चाहे वो फिर आपका हो या फिर आपने किसी से Rent पर ही क्यों ना लिया हो |
इसके बाद आपको Ubber की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर Fleet Partner के रूप में अपने आप को रजिस्टर करना हैं , जिसके बाद आपको Uber App का ID पासवर्ड मिल जायेगा .
अब इसके बाद बस आपको Uber App में Login करके कस्टमर के साथ RIDE पूरा करना हैं और पैसा कमाना हैं , दुबई में Uber ड्राईवर बनकर पैसा कमाने के बारे में अगर आप ज्यादा जानना चाहते हैं , तो नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके आप Ubber के Fleet Partners के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाए |
यह भी पढ़े
- Delhi में जॉब कैसे पाए
- SBI Bank Me Job Kaise Paye
- Dubai में जॉब कैसे पाए
- एयरटेल में जॉब कैसे पाए
- टाटा मोटर में जॉब कैसे पाए?
- रेलवे में सफाई कर्मचारी कैसे बने?
- Maruti Suzuki में जॉब कैसे पाए?
- Airport में जॉब कैसे पाए?
निष्कर्ष
तो हमने इस पोस्ट में आपको Dubai Me Driver Ki Job Kaise Paye के बारे में पूरी जानकारी देने की कोशिश की हैं। कुल मिलाकर दोस्तो अगर आप इंडिया से हैं और दुबई में ड्राइवर की नौकरी पाना चाहते हैं।
तो सबसे पहले तो आपको Job Portal का यूज करके दुबई में ड्राइवर के जॉब के लिए ऑनलाइन अप्लाई करना होगा , इसके बाद आपको कंपनी Visa देगी।
जिसके बाद आप दुबई जाकर ड्राइवर की नौकरी को कर सकते हैं, अब वैसे तो दोस्तों हमने पूरी कोशिश की हैं, की आपको दुबई में ड्राइवर का जॉब पाने के बारे में पूरी जानकारी दे सके ।
लेकिन इस पोस्ट को पढ़ने के बाद भी अगर आपके मन में कोई सवाल आता हैं, तो आप हमे उसके बारे में नीचे कमेंट बॉक्स में बताइए हम आपके सवाल का जवाब 15 मिनट के अंदर अंदर देने की कोशिश करेंगे ।