Flipkart Delivery Boy Salary Per Parcel – सिर्फ 1 पार्सल की डिलीवरी पर इतनी कमाई, जानकर हैरान हो जाएंगे

नमस्कार दोस्तो , क्या आप फ्लिपकार्ट में डिलीवरी बॉय की नौकरी करना चाहते हैं। तो मेरे ख्याल से आपके मन में कभी ना कभी यह सवाल जरूर आया होगा ।

की आखिर फ्लिपकार्ट डिलीवरी बॉय को एक पार्सल डिलीवर करने पर कितना सैलरी मिलता हैं। यानी की इंग्लिश में बोले तो Flipkart Delivery Boy Salary Per Parcel 📦

अब हमारे इस वेबसाइट पर आपको फ्लिपकार्ट डिलीवरी बॉय के जॉब से सबंधित ऐसे बहुत सारे आर्टिकल मिल जायेंगे , जिनको पढ़कर आज के समय में हजारों लोग खुशी खुशी डिलीवरी बॉय की नौकरी पा चुके हैं।

Flipkart Delivery Boy Salary Per Parcel

हमने इस वेबसाइट पर अपने एरिया में फ्लिपकार्ट डिलीवरी बॉय की नौकरी कैसे पाए और Flipkart Delivery Boy Salary Per Day जैसे आर्टिकल लिखे हैं।

आज उसी अंदाज में हम आपके इस सवाल का भी जवाब देने जा रहे हैं।

यात्रीगण कृपया नोट कीजिए – वैसे अगर आपका भी सपना अपने एरिया में फ्लिपकार्ट डिलीवरी बॉय बनने का हैं, तो बता दूं कि आप सिर्फ 2 दिन के अंदर अंदर इस नौकरी को JOIN कर सकते हैं। ज्यादा जानकारी के लिए आप अभी हमारे पोस्ट ( फ्लिप्कार्ट डिलीवरी बॉय कैसे बने ) को पढ़िए ।

Flipkart Delivery Boy Salary Per Parcel

फ्लिपकार्ट डिलीवरी बॉय ( यानी की Ekart डिलीवरी बॉय को ) को हर एक पार्सल डिलीवर करने पर ₹15 से ₹25 तक का सैलरी मिलता हैं।

वैसे आपके लिए यह बात जानना बहुत जरूरी हैं, की डिलीवरी बॉय की हर पार्सल पर मिलने वाली सैलरी फिक्स नही रहता हैं। बल्कि यह 2 कारकों पर निर्भर करता हैं।

  • दूरी – डिलीवरी बॉय अपने HUB से जितना दूर पार्सल डिलीवर करेगा , उसकी उतनी ही अधिक कमाई होगी ।
  • महंगा पार्सल – डिलीवरी बॉय जितना महंगा पार्सल डिलीवर करेगा , पार्सल डिलीवरी करने पर उसको उतना ही अधिक सैलरी मिलेगा ।

तो कुल मिलाकर अगर हमे कहें , तो फ्लिपकार्ट डिलीवरी बॉय की हर एक पार्सल डिलीवर करने पर मिलने वाली सैलरी ₹15 से ₹25 के बीच होता हैं।

क्या फ्लिपकार्ट पेट्रोल का पैसा देता हैं ?

फ्लिप्कार्ट अपने डिलीवरी बॉय को पेट्रोल का पैसा तभी देता हैं, जब उनकी बाइक 25 किलोमीटर से ज्यादा चलती हैं, अगर आप फ्लिपकार्ट डिलीवरी बॉय की नौकरी JOIN करते हैं।

और अगर आपकी बाइक 25 किलोमीटर से ज्यादा चलती हैं, तो आपको एक्स्ट्रा किलोमीटर के पैसे मिलते हैं।

लेकिन ऐसा तभी होता हैं, जब आप Per Parcel Salary पर काम करते हैं। अगर आप Fixed सैलरी पर काम कर रहे हैं। तो आपको पेट्रोल का पैसा नहीं दिया जाएगा ।

फ्लिपकार्ट डिलीवरी बॉय की एक दिन की सैलरी कितनी हो जाती हैं ?

हमने इस बात को लेकर एक सर्वे भी किया , जिसमे हमने कई सारे डिलीवरी बॉय का इंटरव्यू लिया , हमने पाया की एक फ्लिपकार्ट डिलीवरी बॉय एक दिन के बड़े ही आसानी के साथ ₹500 से ₹900 का कमाई कर लेते हैं।

बाकि दोस्तो अगर आप फ्लिप्कार्ट डिलीवरी बॉय की डेली इनकम को बिलकुल विस्तार से जानना चाहते हैं। तो मैं आपको Personally Suggest करूंगा की आप हमारा पोस्ट Flipkart Delivery Boy Salary Per Day ( Accoding To Our Survey ) को पढ़िए ।


यह भी पढ़े

😋😋भैयाजी ! पोस्ट को शेयर कीजिये

Leave a Comment