Ghibli Image Banakar Paise Kaise Kamaye ( यह रहा सही प्रोसेस )

Ghibli Image Banakar Paise Kaise Kamaye – अभी के समय में सोशल मीडिया पर Ghibli Style के Image का बहुत Trend चल रहा हैं | अगर आप भी इस मौके का फायदा उठाकर घर बैठे ऑनलाइन पैसा कमाना चाहते हैं तो आप बिलकुल सही जगह पर आये हैं |

हमने अपने एक पोस्ट में आपको बताया भी था , की कैसे बिहार के सिवान जिले में रहने वाले सागर कुमार दुसरे लोगो का Ghibli Style का इमेज बनाकर एक दिन में 10 हजार से अधिक रूपए कमा रहे हैं |

Ghibli Image Banakar Paise Kaise Kamaye

आप इस पोस्ट को यहाँ नीचे पढ़ सकते हैं |

तो अगर आप भी ऑनलाइन पैसा कमाने में दिलचस्पी रखते हैं , और Ghibli Style का Photo बनाकर पैसा कमाना चाहते हैं , तो अब आप इस पोस्ट को अंत तक पढ़िए |

Ghibli Image बनाकर पैसे कैसे कमाए ( Ghibli Image Banakar Paise Kaise Kamaye )

यहाँ हम आपको नीचे वो तरीके बता रहे हैं , जिन तरीकों का USE करके आप Ghibli Style का फोटो बनाकर पैसे कमा रहे हैं , और इसके बारे में अभी कम ही लोगो को मालूम हैं |

तो इसमें आपकी कमाई बड़े ही आसानी के साथ होने लगेगी |

  • दुसरे लोगो का Ghibli Photo बनाकर पैसे कमाइए
  • Ghibli Photo का Reels बनाकर पैसे कमाइए
  • एक Tool बनाए , जहाँ लोग Ghibli Style का इमेज बना सके

1. दुसरे लोगो का Ghibli Photo बनाकर पैसे कमाइए

हमने अपने Ghibli Style Image Business Ideas पोस्ट में सागर के बारे में बताया था , जो दुसरे लोगो का Ghibli Style Image बनाता हैं , जिसके लिए वो एक इमेज को Ghibli Style में Change करने के लिए 18 रूपए Charge करता हैं |

अब अगर आपको नहीं मालूम तो बता दे , की एक Perfact Ghibli Style Image ( Chatgpt ) के प्रो प्लान में ही बनता हैं , आप फ्री वाले ChatGpt में अपना Ghibli Style Image बना सकते हैं | लेकिन उसमे आपका फोटो उतना अच्छा बनेगा नहीं |

तो आपको क्या करना हैं ,

  • सबसे पहले आपको ChatgPT का Subscription लेना हैं ( 2000 का खर्चा आएगा )
  • इसके बाद आपको Facebook पर Ads Run करना हैं ( 200 का खर्चा )

Facebook पर Ads RUN करने से पहले आपको एक अच्छा सा Creative बनाना होगा ( यानि की एक Banner ) जिसमें आपको लिखना होगा की Ghilibi Image बनाये मात्र 18 रूपए में )

आप चाहे तो 18 रूपए में एक कस्टमर का Unlimited Ghibli Style Image भी बना सकते हैं ,

अब एक बार जब आप Facebook Ads Run कर देंगे , तो इसके बाद आपके पास ऐसे बहुत सारे लोग आयेंगे जिनको खुद का Photo Ghibli Style में बदलना होगा ,

बस आपको उनका Photo Ghibli Style में Chnage करना हैं , और उनसे अपने अनुसार पैसे चार्ज करना हैं | और इस तरह आप दुसरे लोगो का Ghibli Photo बनाकर पैसे कमा पाएंगे |

आखिर लोग आपसे ही Ghibli Style Image क्यों बनवायेंगे , वो खुद भी तो बना सकते हैं?

आपके इस सवाल में दम तो हैं , लेकिन आपको बता दे की Free वाले Chat GPT में Ghibli Image बनाने में बहुत ज्यादा परेशानी होती हैं , उसमे बहुत ज्यादा समय लगता हैं और फ्री वाले में आप सिर्फ 3 बार ही अपना Image को Ghibli Style में बदल सकते हैं |

ऐसे में लोगो को अगर कहीं 15 रूपए देकर Unlimited Ghibli Style Image बनाने का मौका मिलेगा , तो वो इस मौके को बिलकुल नहीं जाने देंगे |

यह भी पढ़े

2. Ghibli Photo का Reels बनाकर पैसे कमाइए

मूझे Reels Video देखने का बहुत गंदी लत हैं, मैं जब रील्स विडियो को देखता हु , तो मेरे सामने ऐसे बहुत सारे अकाउंट आते हैं को Animation और Ghibli Art का रील बनाकर लाखों फॉलोअर्स कर लिए हैं।

और वो ब्रांड प्रमोशन के जरिए अच्छी खासी इनकम कर रहे हैं। तो आप एक काम कीजिए या तो आप पॉपुलर लोगो का Ghibli Style images बनाकर फिर उसे रिल्स बनाकर अपने इंस्टाग्राम पर डालिए ।

या फिर आप रोजाना अपने एक नए Followers का Ghibli Style में रील बनाकर डालिए ।

और Caption में लिखिए की जो लोग हमे Follow करेंगे, उनका अगले वीडियो में Ghibli Style का इमेज बन जायेगा ,

ऐसा करने से आपका रील विडियो बहुत वायरल होगा , और आप कम समय में ही अपने इंस्टाग्राम पेज को Grow कर लेंगे , और फिर Brand Promotional करके हजारों रुपए कमाना शुरू कर दीजिए ।

3. Tool Website बनाकर पैसे कमाए

जैसा की आप जानते हैं, की आम लोगो को Chat Gpt में Ghibli Style का फोटो बनाने में बहुत परेशानी होता हैं। तो अगर आप एक ऐसा टूल वेबसाइट बना सके ।

जहां लोग अपना फोटो अपलोड करें और आपका टूल उस फोटो को ऑटोमैटिक Ghibli Style में Convert कर सके ।

अगर आप ऐसा Tool वेबसाइट बना लेते हैं, तो फिर आप अपने टूल वेबसाइट पर Adsense के एड्स लगाकर लाखों रुपए कमा सकते हैं।

ऐसा इसलिए क्योंकि अभी Ghibli Style के इमेज का बहुत ट्रेंड हैं, और पूरे इंटरनेट पर ऐसी एक भी वेबसाइट नही हैं जो आपके फोटो को Ghibli में बदल सके ।

ऐसे में जब लोगो को मालूम चलेगा , की इंटरनेट पर एक ऐसी वेबसाइट है। जहां हम अपने फोटो को एक क्लिक के अंदर अंदर Ghibli Style में बदल सकते हैं।

तो फिर आपके टूल पर बहुत सारा ट्रैफिक आने लगेगा , और जब आपके वेबसाइट पर ज्यादा ट्रैफिक आएगा , तो आपकी एडसेंस के द्वारा कमाई भी ज्यादा होगी ।

✅ नोट कीजिए – तो दोस्तो अगर आपके पास Ghibli Style में इमेज बनाने की कला हैं। तो आप इन 3 तरीकों के जरिए पैसे कमा सकते हैं।

यह भी पढ़े

निष्कर्ष

तो दोस्तो हमने इस पोस्ट में आपको How to earn money by creating Ghibli Style images के बारे में पूरी जानकारी देने की कोशिश की हैं।

और इस पोस्ट में हमने आपको टोटल 3 तरीके बताए हैं, जिसके जरिए आप इस टाइप के फोटो बनाकर पैसे कमा सकते हैं।

बाकी अगर आप ऑनलाइन पैसा कमाने और जॉब बिजनेस में दिलचस्पी रखते हैं। तो हमारे इस ब्लॉग के रेगुलर विजिट करते रहे ।

😋😋भैयाजी ! पोस्ट को शेयर कीजिये

Leave a Comment