Ghibli Style Image Business Ideas – दोस्तों कहते हैं की आज के समय में बिजनेस करने वाले लोग हर एक ट्रेड का सही यूज़ करके पैसा कमा ही लेते हैं |
कुछ ऐसा ही साबित करके दिखाया हैं , बिहार के एक लड़के ने जिसका नाम सागर कुमार हैं | वैसे दोस्त अगर आप Instagram या बाकी के सोशल मीडिया से जुड़े हैं | तो आपको यह मालूम ही होगा की अभी के समय में Ghibli Style के Image का बहुत Trend चल रहा हैं |

Celebrity , Politicians से लेकर आम लोग भी इस Style में अपना Image बना रहे हैं |
यह भी पढ़े
Ghibli Style Image Business Ideas : कैसे कमाए सागर ने एक दिन में 10 हजार रूपए
अब जैसा की दोस्तों की आपको मालूम ही होगा की Ghibli Style का Image बनाने के लिए हमारे पास Chatgpt का Subscription होना चाहिए , जो 2000 Month से शुरू होता हैं |
हालाँकि आप Chatgpt के फ्री वाले वर्शन से भी अपना Ghilbi Style Image बना सकते हैं , लेकिन फ्री वाले में Version में जब आप अपना Ghilbi Style में Image बनाने जायेंगे |
तो आपको कई तरह के परेशानियों का सामना करना पड़ता था , और फ्री वाले में आप सिर्फ 3 Image को ही Ghibli Art में बदल सकते थे |
सागर 19 में Ghibli Style Photo बनाता हैं ?
दरअसल बिहार के सिवान जिले में रहने वाले सागर यादव के पास ChatGpt का Subscription था , जिसके बाद उसने Facebook पर एक Ads Run किया |
जिसमें उसने बताया की अगर आपको अपने Image को Ghibli Style में बनाना हैं , तो आप हमसे सम्पर्क कर सकते हैं हम मात्र 19 लेकर आपका Ghibli Art इमेज बना देंगे |
अब क्योंकि अभी के समय में Ghibli Style Image का बहुत ट्रेंड हैं , इसी के वजह से उसे Facebook Ads के जरिये बहुत सारे कस्टमर मिलने लगे |
उसका Facebook का Cost Per Sale ( यानि की एक कस्टमर लाने का खर्च 5 रूपए से 3 रूपए के बीच था ) और वो एक Image बनाने के लिए लोगो से 19 लेता था |
उसे पहले ही दिन 800 से ज्यादा Image को Ghibli Style में बदलने का आर्डर मिल गया | तो इस हिसाब से अगर हम 19 गुना 800 करें तो अगर ने पहले ही दिन Ghibli Style का फोटो डालकर 15200 कमा लिए ,
जिसमें से 5000 रूपए उसका Facebook Ads का Cost आया था ,
तो ठीक इसी तरह अभी के समय में आप भी दुसरे लोगो का Ghibli Style में फोटो बनाकर खूब सारा पैसा कमा सकते हैं |
Ghibli Style फोटो बनाकर पैसे कमाने का यह रहा प्रोसेस
अगर आप भी सागर की तरह Ghibli Style में दुसरे लोगो का फोटो बनाकर पैसा कमाना चाहते हैं , तो इसके लिए सबसे पहले आपको Chat Gpt का Premium लेना होगा |
इसके बाद आपको Facebook पर एक Sales या Lead Generation वाला Ads Run करना होगा ,
जिसके बाद आपके पास लोग आयेंगे , अपना Ghibli Style में फोटो बनवाने के लिए आप उनसे एक इमेज को Ghibli Style में बनवाने के लिए 15 से 20 रूपए Charge कर सकते हैं |
तो दोस्तों कुछ इस तरह आप भी सागर की तरह Ghibli Style Image Business Ideas को शुरू करके अच्छी खाशी कमाई कर सकते हैं ,
अब दोस्तों फिलहाल में यह Business बहुत Trend पर हैं , लेकिन आगे ऐसा ही रहेगा इस बात की कोई गारंटी नहीं हैं इसलिए आपके पास मौका हैं |
आप इस Business को कीजिये और अच्छे खासे पैसे कमाइए |
यह भी पढ़े