Hero Motocorp Dealership Business ( अपने एरिया में खोले हीरो का Showroom , कमाई लाखों में होगी

Hero Motocorp Dealership Business – नमस्कार दोस्तों PrivatejobWale के एक नए ब्लॉग पोस्ट में आपका स्वागत हैं , जैसा की आप जानते हैं की आज के समय में जो व्यक्ति कुछ पैसे इन्वेस्ट करके अपना कुछ Business शुरू कर लेता हैं |

वही इस महंगाई और बेरोजगारी भरे जमाने में अपना Dream Life जी सकता हैं |

तो ऐसे में दोस्तों अगर आप इंडिया की सबसे बड़े बाइक कंपनी Hero Motocorp का Showroom खोलना चाहते हैं , तो आज का यह पोस्ट खाश आपके लिए ही हैं |

इस पोस्ट में हम निम्नलिखित टॉपिक के ऊपर बात करेंगे |

  • Hero Motocorp का Showroom आपको क्यों लेना चाहिए
  • Hero Motocorp Dealership Cost
  • Hero Motocorp Dealership Profit
  • Hero Motocorp Dealership Requirements
  • hero bike dealership kaise le

तो चलिए अब हम इस पोस्ट में आपको Hero Bike की Dealership कैसे लेनी हैं , उसके बारे में Step By Step बताते हैं |

Dubai Me Driver Ki Job Kaise Paye

दुबई शहर में ड्राइवर की नौकरी कैसे पाए ( Dubai Me Driver Ki Job Kaise Paye )

Hero Motocorp का Showroom आपको क्यों लेना चाहिए ?

अच्छा किसी भी Business को शुरू करने से पहले आपको यह मालूम होना चाहिए , की आखिर आपको उस Business को क्यों करना चाहिए , तो देखिये अगर हम Hero Motocorp Company की बात करें तो bikeleague.in के मुताबिक़ यह इंडिया की सबसे बड़ी कंपनी हैं |

इंडिया में सबसे ज्यादा इसी कंपनी के बाइक सेल होते हैं , और Hero Company अपने Dealer को हर एक बाइक सेल होने पर 10 से 12 % का मार्जिन भी देता हैं |

तो यही वो कारण हैं , जिसके वजह से मुझे लगता हैं की आपको Hero Motocorp का Dealership ले लेना चाहिए | क्योंकि आपको भी मालूम हैं की फिलहाल समय में Hero Company के बाइक से अधिक Sell हो रहे हैं |

भाई इस बिजनेस को कर ले यार – वैसे दोस्तों अगर आपको E-Commerce और Logistics फिल्ड में अपना बिजनेस करना हैं , तो मैं आपको सुझाव दूंगा की आप हमारा पोस्ट Ekart Delivery Franchaise Kaise Le को पढ़े |

Hero Motocorp Dealership Cost

अभी के समय में अगर आप Hero Company का Dealership लेते हैं , तो आपका 30 से 50 लाख का खर्चा आएगा , लेकिन अगर आपके पास आपकी खुद की जमीन और बना बनाया मकान हैं , जिसमें आप अपना Showroom खोल सके |

तो आपका यह खर्चा बहुत कम हो जायेगा , समझ लीजिये की 10 से 15 लाख का खर्चा आएगा , यहाँ नीचे Hero Motocorp के Dealership लेने में जो खर्चा आता हैं , उसे काफी अच्छे से बताया गया हैं |

खर्च का नाम (Expense Type)औसत लागत (Average Cost in ₹)विवरण (Details)
✅ Franchise Fee₹2 – ₹3 लाखOne-time brand fee
🛠️ Infrastructure & Interiors₹10 – ₹20 लाखBasic setup, branding, counters
🔧 Spare Parts & Tools₹3 – ₹6 लाखWorkshop ke liye tools, parts
👷 Staff Hiring & Training₹2 – ₹4 लाखSales + mechanics
📄 Working Capital (6 months)₹5 – ₹8 लाखDaily running cost
🏍️ Hero MotoCorp Dealership Cost – Chhoti City (Tier 3/Rural Area)

Hero Motocorp Dealership Profit

जैसा की मैंने आपको ऊपर भी बताया था , की Hero Motocorp के डीलरशिप में हर एक बाइक बेचने पर 10 से 12 प्रतिशत का मार्जिन मिलता हैं।

लेकिन बाइक बेचने के आलावा अगर आप किसी बाइक का सर्विसिंग करते हैं, तो उसपर आपको 15% से 30% का प्रॉफिट मार्जिन मिलता हैं।

वही अगर आप किसी बाइक का Insurance करते हैं, तो उसपर आपको हर एक इंश्योरेंस करने पर 2000 से 3000 रुपए मिलता हैं।

तो कुछ इस प्रकार Hero Motocorp के डीलरशिप में प्रॉफिट होता हैं।

यहां नीचे हम Hero Motocorp Dealership Profit को अच्छे से समझाने में लिए एक टेबल में इसका डाटा दे रहे हैं।

CategoryMargin/Profit RangeDetails
🛵 Two-Wheeler Sales₹2,000 – ₹5,000 per unitPer bike/scooter, margin depends on model
🔧 Servicing15% – 25% profit marginRegular servicing, accidental repair, AMC
📦 Insurance/Finance Commission₹500 – ₹2,000 per saleFrom loan partners & insurance tie-ups

Hero Motocorp Dealership Requirements

हीरो कंपनी का डीलरशिप लेने के लिए आपके पास बहुत सारी रिक्वारमेंट्स होना चाहिए , यहां नीचे हम आपको इन सभी रिक्वारमेंट के बारे में बता रहे हैं।

  • आप इंडियन सिटीजन होने चाहिए और आपका कोई क्रिमिनल रिकॉर्ड नहीं होना चाहिए ।
  • आपके पास 2000 स्क्वायर फूट का जमीन होना चाहिए , वही अगर आप सर्विस सेंटर खोलना चाहते हैं। तो 2000 और स्क्वायर फीट जमीन होना चाहिए ।
  • आपका लोकेशन यानी की जमीन रोड के सामने होना चाहिए ।
  • आपके पास GST नंबर, पैन कार्ड और आधार कार्ड होना चाहिए ।

बस Hero Motocorp Dealership लेने के लिए इन्ही योग्यताओं को आपको पूरा करना होगा ,

यह भी पढ़े

Hero Bike Dealership Kaise Le

सबसे अच्छी बात यह हैं, दोस्तो की Hero Motocorp का Dealership लेने के लिए आपको कहीं ऑफलाइन किसी ऑफिस जाने की जरूरत नहीं हैं।

आप घर बैठे ही Hero Motocorp की वेबसाइट पर जाकर डीलरशिप लेने के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।

बस इसके लिए आपको सबसे पहले आपको https://channel.heromotocorp.com/admin/login वेबसाइट पर जाना होगा , और वहां पर एक फॉर्म भरना होगा

एक बार जब आप फार्म को अच्छे से भरकर Submit कर देते हैं, तो बस आपको कुछ दिनो का इंतजार करना होगा ,

10 से 15 दिनो के अंदर अंदर आपके मालूम पड़ जायेगा , की आखिर आपके लोकेशन पर हीरो मोटोकॉर्प का डीलरशिप मिलेगा या नहीं ।

वैसे दोस्तो अगर आपकी Location किसी शहर के मेन रोड पर मौजूद हैं। तो आपको बड़े ही आसानी के साथ Hero Motocorp का डीलरशिप मिल जायेगा ।

बाकी दोस्तों अगर आप इस डीलरशिप बिजनेस को और अच्छे से समझना चाहते हैं। तो मैं आपको सुझाव दूंगा की आप नीचे दिए गए यूट्यूब वीडियो को देखिए ।


यह भी पढ़े

निष्कर्ष

तो दोस्तो कुल मिलाकर बात यह हैं, की अगर आपके पास इन्वेस्टमेंट के लिए 10 से 20 लाख रुपए हैं। और आपकी जमीन किसी मेन रोड के सामने हैं।

तो आपके लिए Hero Motocorp Dealership का बिज़नेस सबसे बेस्ट हैं। जिसमे आपको एक बाइक सेल करने पर 10 से 12 प्रतिशत का प्रॉफिट मार्जिन मिलता हैं।

बाकी दोस्तो हमने इस पोस्ट में आपको Hero Motocorp Dealership Kaise Le के बारे में पूरी जानकारी बता दे हैं, लेकिन अगर आपके मन में अभी भी कोई सवाल हैं।

तो आप हमे उसके बारे में नीचे कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं, हम 15 मिनट के अंदर अंदर आपके द्वारा पूछे गए सवाल का जवाब देंगे ।

😋😋भैयाजी ! पोस्ट को शेयर कीजिये

Leave a Comment