Jio FSM Kya Hai – अगर आप घर बैठे कॉलिंग का काम करके पैसा कमाना चाहते हैं। तो समझ लीजिए की आपका काम हो गया , क्योंकि आज के इस पोस्ट में हम आपको JIO Fsm App के बारे में बताने वाले हैं।

आपकी जानकारी के लिए बता दूं दोस्तो की JIO FSM जिओ कंपनी का एक पैसा कमाने वाला ऐप हैं। जिसके जरिए आप घर बैठे कॉलिंग का काम करके डेली ₹200 से ₹500 की कमाई कर सकते हैं।
तो आज के इस पोस्ट में हम आपको App के जरिए घर बैठे जॉब करके पैसे कमाने के बारे में बताने वाले हैं।
JIO FSM App के बारे में
आपकी जानकारी के लिए बता दे दोस्तो की Jio Smart FSM जिओ कंपनी का एक पैसा कमाने वाला ऐप हैं। इस ऐप के जरिए आप घर बैठे Calling का काम करके पैसे कमा सकते हैं।
जिओ एफएसएम के कॉलिंग के काम में आपको कुछ जियो कस्टमर का मोबाइल नंबर दिया जाता हैं। जिसपर कॉल करके आपको उन्हे रिचार्ज कराने को कहना होता हैं।
यह भी पढ़े
- Ekart Delivery Franchise Kaise Le
- College Dunia पर रिव्यु लिखकर पैसे कैसे कमाए ( एक रिव्यु लिखकर 500 तक कमाए )
Jio FSM के जरिए घर बैठे जॉब करने के लिए योग्यता
अगर आप JIO FSM App के Work From Home Jobs को करना चाहते हैं। तो इसके लिए आपके पास एक बढ़िया सा मोबाइल फोन होना चाहिए और आप 12 वी क्लास पास होने चाहिए ।
इसके आलावा आपको अपने लोकल एरिया में बोले जाने वाले भाषा का अच्छे से ज्ञान होना चाहिए । क्योंकि जब आप Jio Smart FSM पर जॉब करने जायेंगे तो जिओ आपको सिर्फ आपको आपके ही area के कस्टमर का मोबाइल नंबर देगा ।
जिसपर कॉल करके आपको उन्हे रिचार्ज कराने को कहना होता हैं।
तो अगर आप Jio FSM के जरिए वर्क फ्रॉम होम जॉब करना चाहते हैं। तो आपको इन योग्यताओं को पूरा करना होगा ।
JIO FSM के कॉलिंग जॉब में क्या करना पड़ता हैं ?
देखिए दोस्तो JIO FSM के कॉलिंग जॉब में आपको जिन जिओ कस्टमर का रिचार्ज खत्म हो गया हैं। उन्हे कॉल करके रिचार्ज कराने को कहना होता हैं।
इसके आलावा अगर कोई JIO Users अपना सिम अन्य पोरवाइडर में पोर्ट करवा रहा हैं। तो उससे पोर्ट करवाने का कारण पूछकर कंपनी को बताना होता हैं।
बस JIO FSM के वर्क फ्रॉम होम जॉब में मुख्य रूप से यह 2 ही काम आपको करना होता हैं।
और यह सारा काम आपको अपने मोबाइल फोन से करना होता हैं। तो जो लोग हमसे पूछते है की क्या जिओ एफएसएम के जॉब को हम अपने मोबाइल फोन से कर सकते हैं।
तो उन लोगो को हम बता देना चाहते हैं। की आप बिल्कुल बिना किसी कंप्यूटर लैपटॉप के इस जॉब के सिर्फ और सिर्फ मोबाइल फोन से कर सकते हैं।
Jio FSM का जॉब पाने के लिए क्या करना पड़ता हैं ?
अगर आप JIO Smart FSM App के जरिए कॉलिंग का जॉब करके घर बैठे पैसा कमाना चाहते हैं। तो इसके लिए सबसे पहले आपको Jio के Customer Associate जॉब के लिए ऑनलाइन अप्लाई करना होगा ।
दरअसल दोस्तो जब आप Jio के Costomer Associate जॉब के लिए ऑनलाइन अप्लाई करते हैं।
तो आपका JIO FSM App का आईडी पासवर्ड मिल जाता हैं। जिसके बाद आप इस ऐप में अपना अकाउंट Login करके कॉलिंग का काम करके पैसा कमाना शुरू कर सकते हैं।
आप Jio के कस्टमर असोसिएट जॉब के लिए ऑनलाइन अप्लाई कैसे कर सकते हैं। चलिए हम इसे आगे के स्टेप में जानते हैं।
JIO FSM App का आईडी और पासवर्ड कैसे बनाए
बता दे दोस्तो की Jio FSM App का आईडी पासवर्ड बनाने के लिए आपको पहले Jio के Costomer Associate Job के लिए ऑनलाइन अप्लाई करना पड़ेगा ।
अब अगर आप Costomer Associate के जॉब के लिए ऑनलाइन अप्लाई करना चाहते हैं। तो आप बस यहां नीचे दिए गए स्टेप को Follow कीजिए।
1. सबसे पहले Jio Career के वेबसाइट पर जाएं
Jio FSM App की आईडी बनाने के लिए सबसे पहले आपको Jio Career के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा ।
आप इस लिंक पर क्लिक करके जिओ कैरियर के वेबसाइट पर जा सकते हैं। जब आप जिओ के ऑफिशियल कैरियर वेबसाइट पर पहली बार जायेंगे ।
तो आपके सामने कुछ इस प्रकार का Webpage Open होकर आएगा , जैसा की आप अभी यहां नीचे दिए गए इमेज में देख सकते हैं।

2. Freelancer के ऑप्शन पर क्लिक करें
जब आप जिओ कैरियर के वेबसाइट पर चले जाते हैं। तो आपको होमपेज पर ही Freelancer का ऑप्शन मिल जाता हैं ।
बस Jio Smart FSM ऐप पर कॉलिंग का जॉब करने के लिए आपको इसी Freelancer के ऑप्शन पर क्लिक कर देना हैं।
इसके बाद आपके सामने कुछ इस प्रकार का लुक आएगा ।

अब यहां पर आपको एक फिल्टर मिलेगा जिसमे आपको बहुत सारे ऑप्शन मिलते हैं।
बस आपको यहां पर Location में अपने City या जिले का नाम लिखकर Search के ऑप्शन पर क्लिक कर देना हैं।
इसके बाद आपके सामने Jio Costomer Associate की बहुत सारी जॉब आ जायेगी ।

आपको किसी भी जॉब पर क्लिक करके Apply This Job के ऑप्शन पर क्लिक कर देना हैं।
जिसके बाद आपको कुछ बेसिक डिटेल्स को Fill करना पड़ेगा , जिसके बाद आपका एप्लीकेशन Submit हो जायेगा ।
एक बार जब आपका एप्लीकेशन Submit हो जाता हैं। तो इसके बाद आपको 10 से 15 दिनों का Wait करना हैं। इतने दिनो के अंदर अंदर Jio की टीम आपसे संपर्क करेगी ।
और आपका एक छोटा सा कॉल पर इंटरव्यू लेकर आपको JIO FSM App का आईडी और पासवर्ड दे देगी । जिसके बाद आप JIO Smart FSM App में अपना अकाउंट Login करके और लोगो को कॉल करके पैसा कमाना शुरू कर सकते हैं।
Jio FSM Calling Salary In Hindi
बता दे दोस्तो की JIO FSM में आपको एक कॉलिंग टास्क पूरा करने के बदले में ₹8 से ₹12 मिलता हैं। इस हिसाब से अगर आप एक दिन में 30 से 40 कॉल भी पूरा कर देते हैं।
तो आपको सैलरी हर महीने ₹12000 से ₹15000 के बीच हो सकती हैं ।
आपकी जानकारी की यह भी बता दे की JIO FSM App पर काम करके आप जो भी रुपया कमाते हैं। जिओ उसे सीधे आपके बैंक अकाउंट में भेजता हैं।
JIO FSM App का पासवर्ड चेंज कैसे करें
Jio FSM का पासवर्ड आप ऐप में Chnage या Reset नही कर सकते हैं। बल्कि इसके लिए आपको गूगल पर Forget My Jio Password लिखकर सर्च करना हैं।

इसके बाद आपको पहली नंबर ही Jio Sso Login नामक एक वेबसाइट आयेगी , जिसे आपको खोल लेना हैं।
जब आप इस वेबसाइट खोलेंगे , तो वहां पर आपको अपना यूजर्स आईडी डालना होगा , जिसके बाद आपके रजिस्टर्ड ईमेल और मोबाइल पर OTP जाता हैं।
आप OTP इस वेबसाईट पर डालकर अपना JIO FSM App का पासवर्ड Chnage या Reset कर सकते हैं।
बाकी दोस्तों अगर आप Jio Fsm App Password Change के बारे में वीडियो देखना चाहते हैं। तो यहां नीचे उसे भी आप देख सकते हैं।
निष्कर्ष
तो दोस्तो कुल मिलाकर बात यह हैं। की JIO FSM जिओ कम्पनी के तरफ से आने वाला एक ऐप हैं। जिसके जरिए आप घर बैठे Calling Task को पूरा करके पैसे कमा सकते हैं।
इस ऐप के जरिए महिला , पुरुष स्टूडेंट्स कोई भी पैसा कमा सकता हैं। अगर आप कहीं जॉब करते हैं तो भी आप अपने फ्री टाइम में इस ऐप पर काम करके पैसे कमा सकते हैं।
अब वैसे तो दोस्तो हमने इस पोस्ट में आपको JIO Fsm App के बारे में पूरी जानकारी देने की कोशिश की हैं। लेकिन अगर आपके मन में अभी भी कोई सवाल हैं तो आप हमे उसके बारे में नीचे कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं।
हम 15 मिनट के अंदर अंदर आपके द्वारा पूछे गए सवाल का जवाब देंगे ।
FAQ – About Jio FSM Calling App
JIO FSM Helpline Number
जिओ एफएसएम में काम करने वाले कर्मचारियों के हेल्प के लिए ऑफिशियल जिओ कंपनी ने कोई हेल्पलाइन नंबर नही निकाला हैं। लेकिन आप इनके मेन हेल्पलाइन नंबर 1800 889 9999 पर कॉल करके हेल्प पा सकते हैं।
Jio Fsm App की आईडी कैसे बनाए
Jio Fsm App की आईडी पाने के लिए सबसे पहले आपको जिओ कस्टमर असोसिएट के जॉब के लिए ऑनलाइन अप्लाई करना होगा , जिसके बाद आपको Jio FSM App की आईडी मिल जायेगा ।