2025 में Meesho Me Delivery Boy Kaise Bane ( योग्यता , ऑनलाइन अप्लाई का प्रोसेस )

Meesho Delivery Boy Kaise Bane – आज के इस महंगाई और बेरोजगारी भरे जमाने में Delivery Boy की नौकरी को भी युवा के बीच में बहुत पसंद किया जाता हैं , अब यह सही भी हैं क्योंकि डिलीवरी बॉय की नौकरी में बाकी प्राइवेट नौकरी के मुकाबले काफी कम मेहनत होता हैं |

और इसमें हमारी सैलरी भी बहुत अच्छी खासी मिलती हैं , और डिलीवरी बॉय का जॉब आज के समय में एक ऐसा जॉब बन गया हैं , जो हर जगह मौजूद हैं |

Meesho Delivery Boy Kaise Bane

आप अपने गाँव शहर में रहकर भी इस जॉब को कर सकते हैं |

अब हम जब Delivery Boy की बात कर ही रहे हैं , तो क्यों ना आपको Meesho Delivery Boy के बारे में बताया जाए , आप मीशो कंपनी के डिलीवरी पार्टनर बनकर अपने ही एरिया में रहकर हर महीने 20000 से 30000 की कमाई कर सकते हैं |

तो अगर आपको वाकई में साल 2025 में Meesho Delivery Boy Kaise Bane के बारे में जानना हैं , तो आप इस पोस्ट को अंत तक जरुर पढ़े |

यह भी पढ़े

क्या आप अपने गाँव में Meesho Delivery Boy की नौकरी कर सकते हैं ?

जी बिलकुल Meesho Delivery Boy की नौकरी आप अपने गाँव और उसके आस पास के एरिया में भी कर सकते हैं , लेकिन अगर पहले से कोई व्यक्ति जॉब कर रहा हैं ,

तो हो सकता हैं , की इस स्थिति में आपको जॉब ना मिले |

Meesho Delivery Boy की सैलरी कितना होता हैं ?

आपकी जानकारी के लिए बता दूँ की किसी भी कंपनी के डिलीवरी बॉय की सैलरी FIX नहीं होता हैं , डिलीवरी बॉय को हर एक पैकेज डिलीवर करने के हिसाब से पैसा मिलता हैं |

अगर हम Meesho की बात करें तो Meesho डिलीवरी बॉय को एक पार्सल डिलीवर करने के बदले में 15 से 18 रूपए देती हैं , अगर डिलीवर किये जाने वाला प्रोडक्ट का प्राइस ज्यादा हैं , तो हो सकता हैं की आपको ज्यादा रूपए मिले |

और अगर प्रोडक्ट का प्राइस कुछ ज्यादा ही कम हैं , तो हो सकता है की आपको इससे भी कम पैसा मिले |

लेकिन अगर आपको एक पार्सल डिलीवर करने के बदले में 15 से 18 मिलता हैं , और अगर आप रोजाना 30 पार्सल भी डिलीवर करते हैं , तो आपकी महीने की कमाई 15000 से 16000 रूपए बड़े ही आसानी के साथ हो जाएगी |

नोट कीजिये – अगर आपके २ लाख रूपए की इन्वेस्टमेंट राशी हैं , तो आप Ekart Delivery Franschise लेकर हर महीने अच्छी खाशी कमाई कर सकते हैं , इस बिजनेस में आपको डिलीवरी बॉय से पार्सल को डिलीवर करवाना होता हैं , इसके बारे में ज्यादा जानकारी के लिए आप अभी हमारा पोस्ट ( Ekart Delivery Franchise Kaise Le ) को पढ़े |

Meesho में डिलीवरी बॉय कैसे बने ( कहाँ ऑनलाइन अप्लाई करें )

आपकी जानकारी के लिए बता दे दोस्तों , की हाल में ही Meesho Company ने अपना Logistic Company को शुरू किया हैं . जिसका नाम Valmo हैं | मीशो के अधिकतर पार्सल Valmo Company ही डिलीवर करती हैं |

तो अगर आपको Meesho Delivery Boy बनना हैं , तो इसके लिए आपको Valmo के साथ डिलीवरी पार्टनर के रूप में जुड़ना होगा , इसके लिए बस आपको उनके ऑफिसियल वेबसाइट ( https://www.valmo.in/ ) पर जाकर एक फॉर्म को भरना होगा , जिसके बाद आपको जॉब मिल जायेगा |

अब क्योंकि दोस्तों Valmo Company अभी नई कंपनी हैं , इसलिए इनको बहुत सारे डिलीवरी पार्टनर की जरूरत हैं , तो अगर आप जल्दी से जल्दी डिलीवरी बॉय की नौकरी करना चाहते हैं , तो आप Valmo Company के साथ जुड़ सकते हैं |

चलिए यहाँ नीचे हम आपको Step By Step बताते हैं , की आखिर किस तरह आप Meesho Company में डिलीवरी बॉय बनने के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं |

1. Valmo Company के जरिये मीशो डिलीवरी बॉय बने

फिलहाल समय में Meesho के 40% पार्सल Valmo Company ही डिलीवर करती हैं , तो अगर आपको साल 2025 में जल्दी से जल्दी Meesho डिलीवरी बॉय की नौकरी करनी हैं |

तो मैं आपको Personally Suggest करूँगा की आप Valmo Delivery Boy बन जाइये ,

Valmo Delivery Boy बनने के लिए https://www.valmo.in/ वेबसाइट पर जाना हैं , जब आप इस वेबसाइट पर जायेंगे तो आपके सामने कुछ इस प्रकार का WebPage Open होकर आएगा |

अब यहाँ पर आपको Join US As Delivery Executive का एक आप्शन मिलेगा , जिसके नीचे आपको Join Us Now के बटन मिलेगा , बस आपको इसी आप्शन पर क्लिक करना हैं |

जिसके बाद आपके सामने एक छोटा सा फॉर्म आएगा , बस आपको इस फॉर्म में मांगी गई जानकारी को अच्छे से Fill करके Submit कर देना हैं ,

एक बार जब आप अपना Form Submit कर देंगे , तो इसके बाद 2 से 3 दिन के अन्दर अन्दर आपको Valmo Office से कॉल आ जायेगा | और वो आपको आगे के स्टेप के लिए ऑफिस बुलाएंगे जिसके बाद आपकी Valmo में डिलीवरी बॉय की नौकरी लग जाएगी |

और इस तरह आप Valmo के जरिये Meesho Delivery Boy बन सकते हैं |

यहाँ नीचे हम आपको एक YouTube Video भी दे रहे हैं , जिसमें हमने Valmo के जरिये Meesho Delivery Boy कैसे बनाना हैं , इसके बारे में काफी अच्छे से बताया हैं |


2. Ecom Express के जरिये मीशो डिलीवरी बॉय बने

Meesho Company के लगभग 20 प्रतिशत पार्सल Ecom Express कंपनी डिलीवर करती हैं , तो अगर आपको Meesho Delivery Boy बनना हैं , तो आप Ecome Express का डिलीवरी पार्टनर बन सकते हैं |

Ecome Express Company का डिलीवरी पार्टनर बनने के लिए आप घर बैठे ही बिलकुल फ्री में ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं , इसके लिए बस आपको https://www.ecomexpress.in/earn-esp वेबसाइट पर जाना हैं |

जिसका लुक कुछ इस तरह का होगा ,

अब यहाँ पर आपको एक फॉर्म मिलेगा , जिसमें आपको अपना मोबाइल नंबर और Pin Code और अपना Vehicle Type चुनकर Submit के आप्शन पर क्लिक करना हैं |

इसके बाद आपको Google Play Store से Ecom Sathi Delivery Partner App को डाउनलोड कर अपना अकाउंट बना लेना हैं , जिसके बाद आपका Ecome Express में डिलीवरी बॉय की नौकरी मिल जायेगा |

यहाँ नीचे हम आपको एक YouTube Video दे रहे हैं , जिसमें हमने Ecome Express के डिलीवरी बॉय बनने के प्रोसेस के बारे में काफी अच्छे से बताया हैं |


3. Delhivery के जरिये मीशो में डिलीवरी बॉय बने

हमने एक पोस्ट Delhivery Franchaise Kaise Le में Delhivery Company के बारे में अच्छी तरह से बताया था ,

आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि मीशो कंपनी के लगभग 10 प्रतिशत पार्सल Delhivery कम्पनी ही डिलीवर करता हैं।

तो अगर आप meesho delivery boy बनना चाहते है। तो आप Delhivery कंपनी के डिलीवरी बॉय बन सकते हैं।

Delhivery कम्पनी का डिलीवरी पार्टनर बनने के लिए बस आपको गूगल प्ले स्टोर से Delhivery Partner नामक ऐप को डाउनलोड करना होगा ।

Download Delhivery Partner App

ऐप को डाउनलोड करने के बाद बस आपको अपना अकाउंट बना लेना हैं। अकाउंट बनाने के बाद बस आपको अपनी बेसिक डिटेल्स को fill करना होता हैं।

और आपको अपना पिन कोड और एड्रेस बताना होगा , जहां पर रहकर आप डिलीवरी बॉय का काम करना चाहते हैं।

उसके बाद 3 से 4 दिन के अंदर अंदर आपके मोबाइल नंबर पर Delhivery Team के तरफ से कॉल आता हैं।

जिसमे वो कॉल करके आपको अपने ऑफिस बुलाते हैं। और आपका छोटा सा इंटरव्यू लेकर Delhivery में जॉब लगा देते हैं।

✅ नोट कीजिए – तो दोस्तो इन 3 लॉजिस्टिक पार्टनर के जरिए आप Meesho Delivery Boy की नौकरी को पा सकते हैं।

Meesho Delivery Boy Salary Per Order

अगर हम Meesho Delivery Boy की हर एक ऑर्डर पर मिलने वाली सैलरी की बात करें, तो यह ₹15 से ₹18 के बीच होता हैं।

इसका साफ साफ यह मतलब हैं, की मीशो डिलीवरी बॉय की हर एक ऑर्डर मिलने वाली सैलरी ₹15 से ₹18 होती हैं।

मीशो डिलीवरी बॉय बनने के लिए योग्यता

देखिए दोस्तो Meesho Delivery Boy बनने के लिए आपके पास खुद का बाइक और एक स्मार्टफोन होना चाहिए । इसके आलावा आपको थोड़ा बहुत इंग्लिश पढ़ना आना चाहिए ।

क्योंकि जब आप Valmo Delivery App का Use करके मीशों के पार्सल डिलीवर करेंगे , तो वहां पर इंग्लिश में कस्टमर का नाम लिखा हुआ होगा ।

बाकी दोस्तों अगर आपके पास बाइक नही हैं। तो आप साइकिल से भी डिलीवरी बॉय का काम कर सकते हैं।

अच्छा दोस्तो यहां नीचे हम आपको एक यूट्यूब विडियो दे रहे हैं। जिसको देखकर आप मीशो डिलीवरी बॉय बनने के बारे में और अच्छे से समझ सकते हैं।


निष्कर्ष

तो दोस्तो हमने इस पोस्ट में आपको Meesho Delivery Boy बनने के बारे में पूरी जानकारी देने की कोशिश की हैं।

हमारा इस पोस्ट को लिखने के पीछे यही मकसद रहा हैं। की मैं उन लोगो को पैसे कमाने का एक स्रोत बता सकूं , जो अभी घर बैठे हैं और वो जॉब की तलाश में हैं।

अब वैसे तो दोस्तो हमने इस पोस्ट में आपको मीशो डिलीवरी बॉय कैसे बने के बारे में पूरी जानकारी देने की कोशिश की हैं। लेकिन इस पोस्ट को पढ़ने के बाद भी अगर आपके मन में

Meesho Delivery Boy बनने के बारे में कुछ डाउट हैं। तो आप हमे उसके बारे में नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं। हम आपके सवाल का जवाब 15 मिनट के अंदर अंदर देने की कोशिश करेंगे ।

FAQ – Meesho Delivery Boy In Hindi

Meesho job contact number

अगर आपको मीशो में डिलीवरी बॉय की नौकरी चाहिए , और अगर आप ऑनलाइन आवेदन करने में सक्षम नहीं हैं। तो आप हमारे हेल्पलाइन नंबर +91 70787 38448 पर कॉल कर सकते हैं। हम फ्री में आपका ऑनलाइन फॉर्म अप्लाई करेंगे ।

क्या बिना बाइक के मीशो डिलीवरी बॉय का काम कर सकते हैं ?

जी बिलकुल अगर आपके पास खुद की बाइक नही हैं। तो आप साइकिल से भी डिलीवरी बॉय का काम कर सकते हैं। लेकिन ऐसा करना गांव वाले एरिया में मुस्किल होगा आप शहरी इलाका में बड़े ही आसानी के साथ साइकिल से डिलीवरी का काम कर सकते हैं।

भैयाजी , पोस्ट को शेयर कीजिये

Sonu Kumar is a professional blogger who writes content related to Make Money, Job, and Business on his blog Privatejobwale.in

Leave a Comment