MonetizeDeal Se Paise Kaise Kamaye – नमस्कार दोस्तों , क्या आपको मालूम हैं की MonetizeDeal एक ऐसी पैसा कमाने वाली वेबसाइट हैं। जिसपर मौजूद Digital Product को सेल करके अच्छा खासा कमीशन कमा सकते हैं।
आपको बता दूँ की मेरा दोस्त रोहन जो आज से 4 महीने पहले नौकरी को लेकर बहुत परेशान था , आज वो MonetizeDeal पर काम करके हर महीने 19000 रूपए कमा रहा हैं |

आपकी जानकारी के लिए बता दूँ दोस्तों की MonetizeDeal एक ऐसी पैसा कमाने वाली वेबसाइट हैं , जहाँ पर कई बैंक अकाउंट के Saving Accounts Open करने से लेकर Credit Card दिलाने का ऑप्शन मिलता हैं।
आप किसी भी व्यक्ति का बैंक अकाउंट खोलकर या फिर उस Credit Card दिलाकर कमीशन के रूप में पैसे कमा सकते हैं।
तो अगर आपको भी नौकरी ना करके मेरे दोस्त Rohan की तरह घर बैठे MonetizeDeal के जरिये पैसा कमाना हैं , तो आप इस पोस्ट को अंत तक जरुर पढ़िए |
✅ यात्रीगण कृपया नोट कीजिए – क्या आप गेम खेलकर डेली 400 रूपए तक की कमाई करना चाहते हैं , तो फिर देर किस बात की आप अभी हमारा पोस्ट ( Winzo Jaisa Paisa Kamane Wala App ) को पढ़िए |
MonetizeDeal क्या हैं?
अगर साफ़ साफ़ शब्दों में कहें तो Monetize Deal एक ऑनलाइन स्टोर हैं , जो एफिलिएट मार्केटिंग के नियमों पर काम करती हैं , यहाँ पर आपको बहुत सारी कंपनी के ऑफर , प्रोडक्ट , और सर्विस मिलते हैं ,
जिन्हें आप खुद खरीदकर या दुसरे लोगो में बेचकर पैसे कमा सकते हैं |
उदहारण के लिए , जैसे मैं अभी MonetizeDeal के वेबसाइट पर हूँ , यहाँ पर मुझे HDFC Swiggy Credit Card का एक ऑफर दिख रहा हैं | ऑफर के मुताबिक़ अगर मैं किसी को HDFC Bank के इस क्रेडिट कार्ड को दिलवाता हूँ तो Card Approval हो जाने पर मुझे 1500 का कमीशन मिलेगा |
नीचे दिए गए Guide Image में आप इस ऑफर को देख सकते हैं |

ठीक इसी प्रकार एक ऑफर Airtel Payment Bank की तरफ से हैं , की अगर आप किसी व्यक्ति का Airtel Payment Bank में अकाउंट ओपन करवाते हैं , तो आपको Per Opening 175 रूपए का कमीशन मिलता हैं |

ठीक इसी प्रकार MonetizeDeal Website पर आपको 70 से भी ज्यादा कंपनियों के प्रोडक्ट मिल जायेंगे , जिन्हें आप दुसरे लोगो में बेचकर कमीशन कमा सकते हैं |
और ऐसा नहीं हैं, की MonetizeDeal में हमेशा के लिए 70 कंपनियों के ही ऑफर मिलते हैं , बल्कि समय समय में और सारी कंपनी इसमें लिस्ट होते जाती हैं |
यह भी पढ़े
यहाँ हम AI का USE करके MonetizeDeal वेबसाइट के बारे में काफी आसान शब्दों में समझा रहे हैं |

आखिर क्या हैं MonetizeDeal ( बच्चा भी समझ जायेगा )
मान लो MonetizeDeal एक बड़ी ऑनलाइन दुकान है। इस दुकान में अलग-अलग कंपनियों के बहुत सारे सामान और सेवाएं मिलती हैं।
अब, इस दुकान का एक खास नियम है:
आप खुद भी यहाँ से कुछ खरीद सकते हो।
या, आप इस दुकान के बारे में अपने दोस्तों या परिवार वालों को बता सकते हो। अगर आपकी वजह से कोई यहाँ से कुछ खरीदता है, तो आपको पैसे मिलेंगे! यह बिल्कुल वैसा ही है जैसे किसी को अच्छा आइसक्रीम पार्लर बताने पर आपको इनाम मिले।
उदाहरण:
मान लो MonetizeDeal पर एक ऑफर है कि अगर आप किसी को Swiggy HDFC क्रेडिट कार्ड दिलवाते हो (यह एक तरह का कार्ड होता है जिससे ऑनलाइन खाना ऑर्डर करने में आसानी होती है), और अगर वह कार्ड बन जाता है, तो आपको ₹1500 मिलेंगे। यह आपकी कमाई हुई!
एक और ऑफर है Airtel Payment Bank का। अगर आप किसी को इस बैंक में खाता खुलवाने में मदद करते हो, तो हर खाता खुलने पर आपको ₹175 मिलेंगे।
तो, MonetizeDeal एक ऐसी जगह है जहाँ आप अलग-अलग चीजों के बारे में लोगों को बताकर या उन्हें बेचकर पैसे कमा सकते हो। यह एक तरह का ऑनलाइन कमाई का तरीका है।
MonetizeDeal से पैसा कमाना कैसे शुरू करें ?
मेरे ख्याल से दोस्तों आज के इस डिजिटली जमाने में MonetizeDeal जैसी पैसा कमाने वाली वेबसाइट से पैसा कमाना बहुत आसन हैं , चलिए हम यहाँ नीचे आपको MonetizeDeal से पैसा कमाने के प्रोसेस को Step By Step समझाते हैं |
1. सबसे पहले Sign Up करें
भैया जी MonetizeDeal से पैसा कमाने के लिए सबसे पहले आपको इसपर Sign Up करना होगा ( यानि की अकाउंट बनाना होगा ) अब अकाउंट बनाने के लिए आप सबसे पहले https://monetizedeal.com/ पर जायेंगे जिसके बाद आपके सामने कुछ इस प्रकार का Webpage खुलकर आएगा |
अब यहाँ पर आपको Right Side में दिख रहे , Sign Up के आप्शन पर क्लिक कर देना हैं |

SignUP के आप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने कुछ इस तरह का WebPage Open होकर आएगा ,

अब यहाँ पर आपसे निम्नलिखित जानकारी मांगी जाएगी , आपको इन सभी जानकारी को काफी अच्छे से देना हैं , इसके बाद आपको नीचे आकार Register के आप्शन पर क्लिक कर देना हैं |
बस आपका काम हो गया , और इस तरह आप MonetizeDeal Website पर अपना अकाउंट बना सकते हैं | अगर आपको मेरे इतना समझाने के बाद भी MonetizeDeal पर अकाउंट बनाने में परेशानी हो रहा हैं |
तो आप यहाँ नीचे दिए गए YouTube Video को देख लीजिये |
2. Social Media पर Tech और Finance से संबंधित वीडियो बनाना शुरू करें
अच्छा यह बात मैं अपने Personal Experience से बता रहा हूँ , की अगर आपको MonetizeDeal जैसे वेबसाइट से लम्बे समय तक पैसे कमाना हैं |
तो इसके लिए आपको सोशल मीडिया पर Tech और Finance से सबंधित वीडियो बनाना ही होगा , Tech और Finance के बारे में वीडियो बनाने को इसलिए कह रहा हूँ , क्योंकि इस वेबसाइट पर मौजूद अधिकतर प्रोडक्ट Tech और Finance से ही सबंधित होते हैं |
अब ऐसा नहीं हैं , की अगर आप वीडियो नहीं बनाते हैं तो आप MonetizeDeal वेबसाइट से पैसे नहीं कमा सकते हैं , आरे भैयाजी आप बिलकुल कमा सकते हैं |
लेकिन सोचिये की बिना वीडियो बनाये आप कितने लोगो को HDFC Bank का Credit Card या SBI का Credit Card बेच पाएंगे , मुझे लगता हैं की ज्यादा से ज्यादा आप 10 से 20 लोगो को बेच पाएंगे ,
यानि की MonetizeDeal से होने वाली कमाई कभी भी ज्यादा नहीं होगी |
लेकिन सोचिये अगर आप Tech और Finance पर रील्स बनाते हैं तो
आप अपने एक ही विडियो में कहेंगे , की HDFC का यह Credit Card बहुत अच्छा हैं , इसमें आपको ज्यादा से ज्यादा Limit मिलता हैं , और इसमें 45 दिन तक ब्याज नहीं लगता हैं |
अगर आप इसको लेना चाहते हैं , तो इसका अप्लाई लिंक मेरे बायो में हैं |
अब जारा समझिये की अगर आपकी Social Media पर अच्छी खाशी पकड़ हैं , तो कितने लोग आपके लिंक के जरिये उस क्रेडिट कार्ड को लेंगे , यहाँ पर आप अपने BIO में MonetizeDeal से मिलने वाला लिंक लगायेंगे |
इससे आपके लिंक से अगर कोई क्रेडिट कार्ड लेगा , तो इसके बदले में MonetizeDeal आपको पैसे देगा |
ठीक उसी प्रकार सोचिये की अगर आप Video बनाते हैं , और MonetizeDeal पर IDFC FIRST BANK का ऑफर आपने देखा जिसमे बताया जा रहा हैं , की अगर आप किसी व्यक्ति का इस बैंक में अकाउंट खोलते हैं , तो आपको 560 रूपए मिलेगा |

अब आपने इस टॉपिक पर एक विडियो बनाते हुए कहाँ , की IDFC First Bank बहुत अच्छा बैंक हैं , जहाँ आप अपना अकाउंट खुलवा कर Premium टाइप की सर्विस पा सकते हैं |
और यहाँ से लिंक कॉपी करके अपने BIO में लगा दिया , और विडियो में आपने कहाँ हैं की अगर आपको IDFC First Bank में अपना Account Open करना हैं , तो Bio में दिए गए लिंक पर क्लिक करके फॉर्म भरे |
अब आपके Audience में से जब आपके Bio पर क्लिक करके IDFC First Bank का अकाउंट खोलेगा , तो इससे आपको Per Account Opening पर 560 रूपए मिलेगा |
✅ यात्रीगण कृपया नोट कीजिए – तो देखिये अगर आप Social Media पर MonetizeDeal के प्रोडक्ट को वीडियो बनाकर Promote करते हैं , तो आप इससे Long Time तक पैसा कमा सकते हैं |
3. अगर संभव हो तो Paid Marketing कीजिये
यह बात मैं भी समझता हूँ , की अगर आप आज से MonetizeDeal पर मौजूद ऑफर और प्रोडक्ट के बारे में वीडियो बनाने लगे , तो जरुरी नहीं हैं की आपको एक या दो दिन में Lead मिल जाये |
क्योंकि Orgnaic सोशल मीडिया पर Grow होने में थोडा टाइम लगता हैं , लेकिन अगर आप इंतज़ार करना नहीं चाहते हैं , तो आप Paid Marketing का सहारा लेना पड़ेगा ।
आपको फेसबुक और इंस्टाग्राम पर Ads Run करने पड़ेंगे , जिसके लिए आपको अच्छी खासी इन्वेस्टमेंट लगेगी ।
MonetizeDeal से पैसे कमाने के लिए पैड मार्केटिंग का सहारा कैसे ले
- सबसे पहले तो आपको यह तय करना हैं, की आखिर आप MonetizeDeal पर मौजूद किस प्रोडक्ट या ऑफर को सेल करना चाहते हैं।
- इसके बाद आपको उस प्रोडक्ट के बारे में वीडियो बनाना हैं।
- वीडियो का फॉर्मेट कुछ इस प्रकार होगा ( उदाहरण के लिए अगर आप HDFC Credit Card को चुना हैं, तो वीडियो में आपको पहले इसके बारे में बताना हैं, फिर आपको कहना हैं की अगर आपको यह कार्ड चाहिए , तो नीचे दिए गए अप्लाई के ऑप्शन पर क्लिक करें ।
- इसके बाद आपको इस वीडियो को लेकर फेसबुक और इंस्टाग्राम पर Ads Run करना हैं।
- तथा एड्स में आपको MonetizeDeal से मिला हुआ एफिलिएट लिंक लगा देना हैं।
इसके बाद जब भी कोई इंटरेस्टेड व्यक्ति आपके Ads को देखेगा , तो वो उसपर क्लिक करके क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई करेगा , जिससे आपकी कमाई होगी ।
वैसे अगर आप Facebook Ads चलाकर लीड लाने के बारे में और अच्छे से जानना चाहते हैं। तो मैं आपको सुझाव दूंगा की आप यहां नीचे दिए गए YouTube Video को देखिए ।
4. और इस तरह आप MonetizeDeal से पैसा कमा सकते हैं ?
तो दोस्तो इस तरह आप MonetizeDeal Website पर जो ऑफर मौजूद हैं। उन्हे दूसरे लोगो में बेचकर आप कमीशन कमा सकते हैं।
एक बात और आप MonetizeDeal से जितना भी पैसा कमाएंगे, उसे आप बड़े आसानी के साथ Bank Transfer के जरिए अपने बैंक अकाउंट में निकाल सकते हैं।
MonetizeDeal से कमाए गए पैसे को बैंक अकाउंट में कैसे निकाले
इसके लिए सबसे पहले आपको अपने MonetizeDeal Dashboard में Login हो जाना हैं ,

इसके बाद Right Side में आपको Withdraw का आप्शन मिल जायेगा , आपको इसी आप्शन पर क्लिक कर देना हैं | जिसके बाद आपके सामने कुछ इस तरह का Webpage खुलकर आएगा |

अब यहाँ पर अगर आपने MonetizeDeal से Earning की होगी , तो जहाँ पर आपकी Earning Show हो रही होगी . उसके बिलकुल नीचे आपको Withdraw का एक आप्शन मिलेगा ,
जब आप उस आप्शन पर क्लिक करेंगे , तो आपको अपनी Bank Account की जानकारी देनी होगी , जिसके बाद आपका पैसा 48 घंटों के अन्दर अन्दर आपके बैंक अकाउंट में आ जायेगा |
तो कुछ इस तरह आप MonetizeDeal से कमाया गया पैसा , अपने Bank Account में निकाल सकते हैं |
यह भी पढ़े
- कॉल सेंटर में जॉब कैसे पाए
- विंजो जैसा पैसा कमाने वाला एप
- एयरटेल में जॉब कैसे पाए
- एयरपोर्ट पर जॉब कैसे पाए
- जिओ में जॉब कैसे पाए
- मारुती सुजुकी में जॉब कैसे पाए
- HDFC Bank में जॉब कैसे पाए
- प्राइवेट बैंक में जॉब कैसे पाए
निष्कर्ष
तो दोस्तों अंत में बस मैं इतना कहना चाहता हूँ , की MonetizeDeal एक बहुत ही बढ़िया पैसा कमाने वाली वेबसाइट हैं | जिसपर बहुत सारे ऑफर और थर्ड पार्टी कंपनी के प्रोडक्ट मौजूद हैं , बस आपको इन्हीं प्रोडक्ट और ऑफर को दुसरे लोगो में बेचकर पैसा कमाना हैं |
अब वैसे तो दोस्तों हमने इस पोस्ट MonetizeDeal Se Paise Kaise Kamaye को लिखने के पीछे काफी मेहनत किया हैं , और मैंने कोशिश किया हैं की इसके बारे में आपको पुरी जानकारी दे सकूँ |
लेकिन अगर आपके मन में MonetizeDeal से सबंधित अभी भी कोई सवाल हैं , तो आप हमें उसके बारे में नीचे कमेन्ट बॉक्स में बता सकते हैं , मैं 15 मिनट के अन्दर अन्दर आपके द्वारा पूछे गए सवाल का जबाब दूंगा |
FAQ – MonetizeDeal Se Paise Kaise Kamaye
Monetizedeal customer care number
ऑफिसियल वेबसाइट के मुताबिक़ MonetizeDeal Company के Customer Care का नंबर 7982030055 हैं . और इनका ईमेल admin@monetizedeal.com हैं |
monetizedeal real or fake in india
MonetizeDeal एक रियल पैसा कमाने वाली वेबसाइट हैं , जिसपर मौजूद ऑफर और प्रोडक्ट को आप दुसरे लोगो में बेचकर सही में कमीशन के रूप में पैसा कमा सकते हैं |