पटना में जॉब कैसे पाए ( ऐसे कीजिए ऑनलाइन अप्लाई ) 2025

क्या आप भी बिहार की राजधानी Patna Me Part Time Job की तलाश कर रहे हैं , तो आप बिलकुल सही जगह पर आयें हैं आज के इस पोस्ट में हम आपको बताएँगे की आखिर किस तरह आप Freshers के रूप में पटना शहर में जॉब पा सकते हैं।

देखिए दोस्तो अगर आप पटना शहर में जॉब पाना चाहते हैं। तो यह बिल्कुल भी जरूरी नहीं हैं की आप पटना शहर में ही होने चाहिए ।

आप घर बैठे ही पटना शहर में जॉब पाने के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।

तो चलिए आज के इस पोस्ट को शुरू करते हैं।

क्या पटना शहर में हर किसी के लिए जॉब मौजूद हैं?

देखिए दोस्त पटना एक बहुत बड़ा शहर हैं। यहां पर फ्रेशर से लेकर अनुभवी लोगो तक के लिए नौकरी मौजूद हैं।

पटना शहर में आपको मॉल में जॉब मिल जायेगा , और बड़े बड़े हॉस्पिटल के गार्ड की नौकरी भी मिल जायेगा ।

तो मेरे कहने का साफ साफ यही मतलब हैं। की पटना शहर में महिला , स्टूडेंट्स , प्रोफेशनल सभी लोगो के लिए जॉब मौजूद हैं।

अगर आप कम पढ़े लिखे भी आदमी हैं। तो भी आपको बड़े आसानी से इस शहर में नौकरी मिल जायेगा ।

पटना शहर में किस किस टाइप का जॉब मिल सकता हैं ?

वैसे तो दोस्तो पटना शहर में आपको हर तरह का जॉब मिल जायेगा , लेकिन कुछ ऐसे जॉब हैं जिनकी भर्ती हमेशा इस शहर में होती रहती हैं।

यहां नीचे हम आपको ऐसे ही कुछ जॉब के बारे में बता रहे हैं।

  • सिक्योरिटी गार्ड
  • मॉल में गार्ड का जॉब
  • हॉस्पिटल गार्ड का जॉब
  • एटीएम गार्ड
  • कैशियर
  • सेल्स मैन
  • अकाउंटर

उपर बताए गए जॉब आपको पटना शहर में बड़े ही आसानी से मिल सकता हैं। क्योंकि इस शहर में इन जॉब की मांग बहुत ज्यादा हैं।

पटना में जॉब पाने के लिए ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें

यहां नीचे हम आपको स्टेप बाय स्टेप समझा रहे हैं। की आखिर किस तरह आप पटना शहर में जॉब पाने के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।

1. Apna App जैसे जॉब सर्चिंग ऐप डाउनलोड करें

अगर आपको घर बैठे पटना शहर में जॉब पाने के लिए ऑनलाइन अप्लाई करना है। तो इसके लिए सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर से Apna App जैसे 2 से 3 जॉब सर्चिंग ऐप को डाउनलोड कर लेना हैं।

यहां नीचे हम आपको कुछ Job Searching App बता रहे हैं। जिन्हे आप डाउनलोड कर सकते हैं।

  1. Job Hai
  2. Work India
  3. Indeed
  4. Noukari.com

2. ऐप पर अपना अकाउंट सेटअप कीजिए

एक बार जब आप Job Searching App को डाउनलोड कर लेते हैं। तो इसके बाद आपको इन ऐप पर अपना अकाउंट सेटअप करना हैं।

Job Searching App पर अपना अकाउंट बनाते समय आपको अपने बेसिक जानकारी के आलावा सिटी का नाम ( जहां पर आप जॉब करना चाहते हैं )

और आप किस फील्ड में जॉब करना चाहते हैं। इसके बारे में जानकारी देना होता हैं।

यह भी पढ़े

3. अब App में अपना जॉब सर्च करें

एक बार जब आप Job Searching App को डाउनलोड करके अपना अकाउंट बना लेते हैं।

तो इसके बाद आपको जॉब सर्च करना हैं। आप जिस भी Job Searching App का Use कर रहे हैं।

उसके HomePage पर ही Job Search का ऑप्शन होगा , उदाहरण के लिए हम Job Hai App का इस्तेमाल कर रहे हैं।

जिसके HomePage पर ही हमे जॉब सर्च करने का ऑप्शन मिल जाता हैं।

अब यहां पर हमे Search Job के ऑप्शन पर क्लिक करके , उस जॉब को सर्च करना हैं, जो हमे पटना शहर में चाहिए ।

जैसे मैं पटना शहर में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करना चाहता हूं । तो इसके लिए मैं Security Guard लिखकर सर्च कर दूंगा ।

इसके बाद हमारे सामने सिक्योरिटी गार्ड की सारी वेकेंसी आ जायेगी ।

अब आपको अपने लिए बढ़िया सा जॉब Choose करके उसपर क्लिक कर देना हैं।

इसके बाद आपके सामने Apply Now का ऑप्शन आ जायेगा , जिसपर क्लिक करके आप एक क्लिक के अंदर अंदर जॉब के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।

या यहां पर आपको Call Hr का भी ऑप्शन मिलता हैं। जिसपर क्लिक करके आप सीधे HR से बात कर सकते हैं।

✅ नोट कीजिए – तो दोस्तो इस तरह आप पटना में जॉब पाने के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।

एक बार जब आप अपने मन पसन्द जॉब को चुनकर उसको पाने के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर देते हैं। तो 3 से 4 दिन बाद HR आपको कॉल करके इंटरव्यू के लिए बुलाते हैं।

जिसके बाद आपकी जॉब लग जायेगी । यहां पर ध्यान देने वाली बात यह हैं की Job Hai या किसी भी जॉब सर्चिंग ऐप पर जॉब दिलाने के बदले में HR आपसे कोई भी पैसे की मांग नही करता हैं।

पटना में जॉब पाने के लिए इस व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन कीजिए

हमने Patna Job Portal के नाम से अपना एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाया हैं। जहां पर हम बिल्कुल फ्री में पटना में निकले लेटेस्ट भर्ती के बारे में बताते हैं।

अगर आपको पटना में वर्क फ्रॉम होम जॉब, या किसी भी तरह का जॉब चाहिए तो आप हमारे उस व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन कर लीजिएगा ।

निस्कर्ष

तो दोस्तो हमे आशा नहीं पूरा विश्वास हैं। की आपको हमारा यह पोस्ट Patna Me Job Kaise Paye बहुत पसंद आया होगा । हमने इस पोस्ट में आपको पटना में घर बैठे जॉब पाने के बारे में पूरी जानकारी देने की कोशिश की हैं।

लेकिन अगर आपके मन में पटना में जॉब पाने से सबंधित अभी भी कोई सवाल हैं। तो आप हमे उसके बारे में कमेंट बॉक्स में पूछिए ।

हम आपके द्वारा पूछे गए सवाल का जवाब 15 मिनट के अंदर अंदर देने की कोशिश करेंगे ।

भैयाजी , पोस्ट को शेयर कीजिये

Sonu Kumar is a professional blogger who writes content related to Make Money, Job, and Business on his blog Privatejobwale.in

Leave a Comment