रेलवे टिकट कलेक्टर कैसे बने – जाने सैलरी, योग्यता, भर्ती प्रक्रिया

टिकट कलेक्टर कैसे बने – अच्छा हमारे गांव समाज में रेलवे की नौकरी को बहुत अच्छा नौकरी माना जाता हैं। खासकर TTE के नौकरी को हमने यह देखा हैं की जिस लड़के को भी रेलवे में टिकट कलेक्टर यानी की TTE की नौकरी मिल जाती हैं।

Railway Me Ticket Collector Kaise Bane

बड़े बड़े घर से उसके लिए रिश्ते आने लगते हैं, ऐसे में दोस्तो अगर आप भी जानना चाहते हैं की आखिर अभी इस साल ( Railway Me Ticket Collector Kaise Bane )

तो मैं आपको Personally Suggest करूंगा, की आप इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़े ।

क्योंकि आज के इस पोस्ट में हम आपको टिकट कलेक्टर बनने की योग्यता से लेकर सलेक्शन प्रोसेस और इनकी सैलरी तक के बारे में बात करने वाले हैं।

यह भी पढ़िए

Contents show

टिकट कलेक्टर कौन होता है?

आपकी जानकारी के लिए बता दे दोस्तों की टिकट कलेक्टर को हम TT, TC और TTE जैसे नामों से भी जानते हैं। यह रेलवे के कर्मचारी होते हैं जो ट्रेन में यात्रा कर रहे लोगो के टिकट को चेक करते हैं।

इसके अलावा एक टिकट कलेक्टर जो लोग बिना टिकट के रेलवे में यात्रा करते हैं टिकट कलेक्टर उनसे Fine लेते हैं “

टिकट कलेक्टर का क्या काम होता है?

रेलवे टिकट कलेक्टर जिन्हें TT या TC भी कहां जाता है इनका मुख्य काम यात्रियों का टिकट चेक करना होता है और अगर कोई यात्री बिना टिकट के यात्रा कर रहा है तो उसपर जुर्माना यानि लगाना होता है ।

इसके अलावा टिकट कलेक्टर का काम यात्रियों के समान चेक करना, यात्रियों को उनके सीट पर पहुंचाने में मदद करना इत्यादि होता है 

कई लोग दूसरे के सीट पर कब्ज़ा जमा लेते हैं और ज़बरदस्ती करते हैं ऐसे समय में एक टिकट कलेक्टर असली हक़दार को सीट दिलाने में मदद करता है।

यह भी पढ़े

टिकट कलेक्टर कैसे बने इसके लिए योग्यता 

अभी साल 2025 में अगर आपको रेलवे में टिकट कलेक्टर की नौकरी चाहिए , तो इसके लिए आपको निम्नलिखित योग्यताओं को पूरा करना होगा । जैसे की

  • टिकट कलेक्टर बनने के लिए आपको 12 कक्षा 50 % मार्क्स से पास करना होगा ।
  • आपकी उम्र न्यूनतम 18 साल तथा अधिकतम 25 साल होना चाहिए , ( ST OBC को 3 साल की छूट )
  • आप फिजिकली फिट होने चाहिए ।
  • बस रेलवे में टिकट कलेक्टर बनने के लिए आपको इन्ही योग्यताओं को पूरा करना होगा ।

यह भी पढ़े

2025 में Ticket Collector कैसे बने – टिकट कलेक्टर की भर्ती प्रक्रिया 

टिकट कलेक्टर कि भर्ती भारतीय रेलवे के 19 RRB बोर्ड जैसे RRB बोर्ड पटनाRRB इलाहाबादRRB बैंगलोर आदि द्वारा कराया जाता हैं ।

यह बोर्ड देश के विभिन्न भागों में स्थित हैं और जब भी किसी भी बोर्ड द्वारा टिकट कलेक्टर की भर्ती निकाली जाती हैं तो अख़बार और रेडियो के माध्यम से सभी युवाओं का बता दिया जाता हैं |

चलिए अब हम आपको बताते हैं की भारतीय रेलवे में एक टिकट कलेक्टर बनने के लिए हमें किन किन Steps को Follow करना चाहिए |

#1. ऑनलाइन फॉर्म भरे

रेलवे में TTE बनने के लिए सबसे पहले आपको RRB की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन फॉर्म भरना होता हैं, जिसे हम Registration प्रक्रिया के नाम से भी जानते है ।

ऑनलाइन पंजीकरण करते समय आपको अपनी बेसिक डिटेल्स के साथ साथ एजुकेशन डिटेल्स के बारे में बताना होता हैं,

अब यह आपका काम हैं, की आप यह देखते रहिए की आखिर कब टिकट कलेक्टर की वेकेंसी आ रही हैं।

जैसे ही आपको यह मालूम चले की रेलवे के इस बोर्ड में टिकट कलेक्टर की भर्ती आई हैं, आप Last Date से पहले अपना फॉर्म ऑनलाइन Fill कर दे ।

आप Sarkari Result जैसी वेबसाइट को विजिट करते रहिए , जैसे ही रेलवे के किसी बोर्ड में टिकट कलेक्टर की भर्ती आयेगी आपको आसानी के साथ मालूम चल जायेगा ।

#2. कंप्यूटर पर अपना टेस्ट दे

जब आप टिकट कलेक्टर बनने के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरते हैं, तो इसके बाद आपको CBT Test ( Computer Besed Test) देना पड़ता हैं।

इस एग्जाम में आपको हिंदी , सामान्य ज्ञान , गणित , अंग्रेजी और रीजनिंग से कुल 100 सवाल पूछे जाते हैं। जो तकरीबन 150 मार्क्स होते हैं।

आपको इस एग्जाम को अच्छे से क्लियर करना होगा , बिना इसे क्लियर किए आप टिकट कलेक्टर की नौकरी को नही पा सकते हैं।

इस एग्जाम में Negative Marking भी होती हैं, इसलिए आप इसमें तुक्का भी नही लगा सकते हैं, आपको मेहनत सही में करना पड़ेगा ।

#3. इंटरव्यू

अगर आप CBT Exam को Test कर लेते हैं, तो इसके बाद आपको इंटरव्यू देना होता हैं।

दरअसल इस फेज को हम इंटरव्यू के आलावा डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन के नाम से भी जानते हैं। तो आगे से अगर आप कहीं सुने की टिकट कलेक्टर की नौकरी में इंटरव्यू नही होता हैं।

तो आपको चौकना नही चाहिए , वैसे डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन में आपकी 12 वी क्लास के दस्तावेज को चेक किया जाता हैं।

#4. अपना मेडिकल चेकअप कराए 

अब दोस्तो एक बार जब आप अपना डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन करवा लेते हैं।

तो इसके बाद रेलवे आपका मेडिकल चेकअप करवाते हैं, इसमें आपका आंखों की क्षमता, और कान की क्षमता का टेस्ट लिया जाता हैं।

अगर आप मेडिकल चेकअप में पास हो जाते हैं, तो इसके बाद आपको 1 से 2 महीने का ट्रेनिंग दिया जाता हैं, जिसके बाद आपको टिकट कलेक्टर की नौकरी दे दिया जाता हैं।

नोट कीजिए – तो दोस्तो कुछ इस प्रकार आप रेलवे में टिकट कलेक्टर की नौकरी पा सकते हैं। चलिए अब हम इससे सबंधित क्वेश्चन भी देख लेते हैं।

रेलवे टिकट कलेक्टर सैलरी  कितनी होती हैं ?

एक रेलवे टिकट कलेक्टर कि सैलरी 30,000 से लेकर 45,000 के बीच होती हैं टिकट कलेक्टर कि सैलरी इस बात पर भी निर्भर करता है कि वो टिकट कलेक्टर कितने समय से TC यानि कि टिकट कलेक्टर के पद पर हैं 

टिकट कलेक्टर कि सैलरी 30000 से 45000 के बीच होते हैं इसके अलावा उन्हें रेलवे के तरफ से कई सारे सुविधाएँ भी मिलती है”


टिकट कलेक्टर की तैयारी कैसे करे

  • सबसे पहले टिकट कलेक्टर के सिलेबस को अच्छी तरह जाने 
  • पढने का एक सही समय निर्धारित करें 
  •  ध्यान लगाकर पढ़े 
  • Previous Year Question को रिविजन करें 
  • सभी विषय का नोट और हर रोज़ पढ़े 
  • सभी विषयों पर बराबर समय दे 

रेलवे में टिकट कलेक्टर बनने के बारे में – गाइड विडियो


निष्कर्ष 

अंतिम में हम यही कहना चाहते हैं की अगर आप रेलवे में टिकट कलेक्टर की नौकरी करना चाहते हैं, तो हम भगवान से यही दुआ करेंगे, की आप जल्द से जल्द टिकट कलेक्टर बन सके,

बाकी हमें आशा नहीं पूरा विस्वास हैं की आपको हमारा यह पोस्ट ” Ticket Collector Kaise Bane ” बहुत पसंद आया होगा |

वैसे तो दोस्तों हमने इस पोस्ट में आपको टिकट कलेक्टर कैसे बने से संबंधित सारे सवालों का जवाब दे दिया हैं, लेकिन अगर आपके मन में अभी भी कोई सवाल या कन्फुयुजन हैं,

तो आप हमें उसके बारे में नीचे कमेन्ट बॉक्स में पूछ सकते हैं, हम आपके सवाल का जवाब 15 मिनट के अन्दर देने की कोशिश करेंगे |

टिकट कलेक्टर कैसे बने – FAQ

टिकट कलेक्टर कौन से ग्रुप में आता है?

टिकट कलेक्टर group- C के अन्तर्गत आता है? यानी कि हम कह सकते हैं कि टिकट कलेक्टर ग्रुप c के अन्तर्गत आने वाला।एक पोस्ट है

टिकट कलेक्टर का वेतन कितना होता है?

टिकट कलेक्टर का वेतन यानी सैलरी ₹30000/- से लेकर ₹45000/ तक होता हैं, इसके अलावा एक टिकट कलेक्टर को रेलवे के तरफ से फ्री खाना, फ्री का मेडिकल जैसे अन्य सरकारी सुविधा भी मिलती हैं |

रेलवे में टिकट कलेक्टर के जॉब के लिए कैसे आवेदन करें?

रेलवे में टिकट कलेक्टर के जॉब के लिए आप www.indianrailways.com या www.rrbonlinereg.in पर जाकर टिकट कलेक्टर बनने के लिए ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं तथा सभी परीक्षाओं को क्लियर करके आप रेलवे में टिकट कलेक्टर की नौकरी पा सकते हैं ‘

😋😋भैयाजी ! पोस्ट को शेयर कीजिये

Leave a Comment